Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal: तृणमूल कांग्रेस ने बागी नेता कुणाल घोष कोल जारी किया कारण बताओ नोटिस, पूछा- क्यों नहीं की जाए कार्रवाई

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 04:33 PM (IST)

    तृणमूल कांग्रेस ने अपने बागी नेता कुणाल घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में पार्टी ने पूछा है कि पार्टी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए। कुणाल घोष ने कारण बताओ नोटिस की पुष्टि की है और कहा कि वह उचित समय पर इसका जवाब देंगे।

    Hero Image
    तृणमूल कांग्रेस ने बागी नेता कुणाल घोष कोल जारी किया कारण बताओ नोटिस

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने अपने बागी नेता कुणाल घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में पार्टी ने पूछा है कि पार्टी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए। कुणाल घोष ने कारण बताओ नोटिस की पुष्टि की है और कहा कि वह उचित समय पर इसका जवाब देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें नोटिस के बारे में सोमवार को तब बताया गया, जब वह छह बार के पार्टी विधायक तापस राय के आवास पर थे, जिन्होंने राज्य विधानसभा के सदस्य के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। घोष, राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के साथ राय को अपना निर्णय वापस लेने के लिए मनाने के लिए उनके आवास पर गए थे।

    मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राय ने घोष को कारण बताओ नोटिस भेजने के समय का भी मजाक उड़ाया। राय ने कहा कि कुणाल पार्टी की ओर से मुझे समझाने के लिए मेरे आवास पर आए, ताकि मैं इस्तीफा वापस ले लूं।

    दिलचस्प बात यह है कि तभी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेज दिया। हाल ही में कुणाल घोष ने पार्टी प्रवक्ता और प्रदेश महासचिव पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। लेकिन प्रदेश महासचिव का उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया।

    दो मार्च को, अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने मांग की थी कि जनवरी 2017 में करोड़ों रुपये के रोज वैली चिट फंड मामले में सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अपोलो, भुवनेश्वर में बंद्योपाध्याय के अस्पताल में भर्ती होने के बिल का भुगतान किसने किया, इसकी जांच की जानी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- ...तो भाजपा नेता अपने नाम के साथ 'किसान परिवार' जोड़ लेते', मैं हूं मोदी का परिवार पर क्या बोली कांग्रेस

    यह भी पढ़ें- प्रपोजल रिजेक्ट होने पर बौखलाया मनचला आशिक, स्कूल में घुसकर तीन लड़कियों पर फेंका एसिड; छात्रा का चेहरा झुलसा

    comedy show banner
    comedy show banner