Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kakoli Ghosh Dastidar: टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने विवाद बढ़ने पर डिलीट किया ट्वीट

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 05 Apr 2021 05:04 PM (IST)

    Kakoli Ghosh Dastidar टीएमसी की लोकसभा सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने दिल्ली के पूर्व भाजपा प्रमुख विजेंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी की एक तस्वीर को अपमानजनक टिप्पणी के साथ ट्वीट किया था। इस पर सोमवार को विवाद खड़ा हो गया।

    Hero Image
    टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने विवाद बढ़ने पर डिलीट किया ट्वीट। फाइल फोटो

    कोलकाता, एएनआइ। Kakoli Ghosh Dastidar: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की लोकसभा सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने दिल्ली के पूर्व भाजपा प्रमुख विजेंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी की एक तस्वीर को अपमानजनक टिप्पणी के साथ ट्वीट किया था। इस पर सोमवार को विवाद खड़ा हो गया। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है। वहीं, भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने ट्टीव में लिखा कि यह है विजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी के साथ हैं। भाजपा और उसके नेताओं को बदनाम करने के लिए तस्वीर का उपयोग करने के लिए आप पर शर्म आती है। लेकिन फिर यही बात है कि यह टीएमसी की संस्कृति है, इसलिए हम उनसे कुछ बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर, 2020 में बंगाल भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने अपने बारे में फेक व मनगढ़ंत ट्वीट किए जाने को लेकर‌ तृणमूल कांग्रेस की सांसद डॉ काकोली घोष दस्तीदार को कानूनी नोटिस भेजा था। इसमें उन्होंने नोटिस मिलने के तीन दिनों के भीतर तृणमूल सांसद से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा था। इससे पहले दो दिन पूर्व घोष ने काकोली को ट्वीट हटाने की चेतावनी दी थी। ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने व मानहानि का मुकदमा करने की बात कही थी। हालांकि तृणमूल सांसद ने अपना ट्वीट डिलीट नहीं किया। इसके बाद अपने अधिवक्ता पार्थ घोष के माध्यम से बारासात की सांसद डॉ काकोली घोष दस्तीदार को भेजे कानूनी नोटिस में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है।

    घोष ने ऐसा नहीं करने पर तृणमूल सांसद को कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है। घोष का कहना है कि काकोली ने उनके वक्तव्य को विकृत कर पूरी तरह गलत व मनगढ़ंत ट्वीट किया है। दरअसल, तृणमूल सांसद ने ट्वीट कर दावा किया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि मतुआ समुदाय नागरिकता को लेकर भाजपा से ब्लैकमेल कर रहा है। इसीलिए अगर यही रवैया जारी रहा तो हमें मतुआ का वोट नहीं चाहिए। दूसरी ओर, घोष का कहना है कि जो बात हमने कहा ही नहीं है उसे गलत तरीके से प्रचारित किया गया। एक संवाददाता सम्मेलन में घोष ने कहा था कि काकोली ने साइबर अपराध किया है। मेरे नाम से गलत ट्वीट कर अफवाह फैलाया जा रहा है, जो पूरी तरह से झूठ है।