TMC नेता ने थानेदार को फोन पर धमकाया, मां और पत्नी से रेप की दी धमकी; ऑडियो वायरल हुआ तो मचा बवाल
West Bengal News बीरभूम में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल पर बोलपुर थाने के थानेदार को फोन पर धमकी देने का आरोप है। वायरल ऑडियो क्लिप में मंडल पुलिस अधिकारी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। विपक्षी दलों ने TMC नेता ने थानेदार को फोन पर धमकाया ऑडियो वायरल होने के बाद तृणमूल पर हमला बोला है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता व मवेशी तस्करी कांड में जमानत पर बाहर चल रहे अनुब्रत मंडल पर बोलपुर थाने के थानेदार को फोन पर धमकी और गाली देने का आरोप लगा है।
गाली व धमकी वाला ऑडियो क्लिप शुक्रवार को सामने आने के बाद विपक्षी भाजपा व अन्य पार्टियां तृणमूल पर हमलावर है। प्रसारित ऑडियो क्लिप में मंडल पुलिस अधिकारी को उनकी मां और पत्नी से दुष्कर्म करने तक की धमकी दे रहे हैं।
वाई कैटेगरी की सुरक्षा बरकरार
हालांकि दैनिक जागरण ने ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की जांच नहीं की है। इस बीच राज्य सरकार ने मंडल की सुरक्षा में तैनात चार पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही उनके पांच हाउस स्टाफ को भी हटाया गया है। उन्हें मिली वाई कैटेगरी की सुरक्षा को बरकरार रखा गया है।
पुलिस ने इस मामले में मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उन्हें नोटिस भेजकर शनिवार को थाने में तलब किया गया है। इसमें मंडल थानेदार पर पार्टी प्रतिद्वंद्वी काजल शेख का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए तथा उन्हें सबक सिखाने की धमकी दे रहे हैं।
क्लिप को दिन में सबसे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री व बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक्स पर साझा करते हुए मुख्यमंत्री ममता और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार से इसकी शीघ्र जांच व अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव के बाद हिंसा का मामला: आरोपियों की जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद, दो हफ्ते में करना होगा सरेंडर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।