Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों लोगों से ठगी, TMC नेता सहित तीन गिरफ्तार

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 04:57 PM (IST)

    कोलकाता में पूर्व रेलवे के कांचरापाड़ा वर्कशॉप में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में आरपीएफ ने तृणमूल कांग्रेस के एक नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर रेलवे अधिकारियों के नाम का इस्तेमाल कर नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र और जाली दस्तावेज बरामद किए हैं।

    Hero Image
    कांचरापाड़ा वर्कशाप में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगीय।(फोटो सोर्स: जाागरण)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पूर्व रेलवे अंतर्गत कांचरापाड़ा वर्कशाप में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तृणमूल नेता का नाम नेता अशोक दास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों को कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया, जहां रेलवे का बड़ा वर्कशाप है। आरोप है कि रेलवे के कई बड़े अधिकारियों से संपर्क होने का दावा कर और उनके नाम का इस्तेमाल कर ये लोग कथित तौर पर रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे।

    पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज 

    रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से कई फर्जी रेलवे पहचान पत्र और कुछ जाली दस्तावेज भी बरामद किए हैं। आरपीएफ ने आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए तीनों आरोपितों को स्थानीय बीजपुर थाने को सौंप दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी और सरकारी दस्तावेजों की जालसाजी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

    इधर, तृणमूल नेता की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस का एक सिंडिकेट है। उनका काम ही धोखाधड़ी, चोरी जैसे काम करना है।

    अशोक दास उर्फ बुलू को कड़ी सजा मिले: खोकन तालुकदार

    दूसरी ओर, कांचरापाड़ा क्षेत्र के स्थानीय तृणमूल अध्यक्ष खोकन तालुकदार का कहना है कि अशोक दास उर्फ बुलू का तृणमूल से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने दावा किया गिरफ्तार अशोक दास, मुकुल राय की मदद से काफी समय पहले भाजपा में शामिल हो गया था। उन्होंने अशोक के लिए कड़ी सजा की मांग की।

    वहीं, भाजपा ने भी फिलहाल उनके पार्टी से जुड़े होने के दावे को खारिज किया। भाजपा के बैरकपुर सांगठनिक युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बिमलेश तिवारी ने कहा कि अशोक दास पहले कांग्रेस में थे। फिर तृणमूल में। बीच में मुकुल राय की मदद से कुछ दिनों तक भाजपा में काम किया, लेकिन अब वह पार्टी में नहीं हैं। ऐसे लोगों के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है।

    यह भी पढ़ें- 'पापा, मुझे फिर जगह नहीं मिली', Abhimanyu Easwaran के पिता ने बेटे के साथ इमोशनल बातचीत का किया खुलासा