'पापा, मुझे फिर जगह नहीं मिली', Abhimanyu Easwaran के पिता ने बेटे के साथ इमोशनल बातचीत का किया खुलासा
अभिमन्यु ईस्वरन के पिता ने खुलासा किया कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान उनके बेटे का चयन नहीं हुआ तो क्रिकेटर काफी निराश हुए। अभिमन्यु ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला। हालांकि ईस्वरन अपना पूरा ध्यान दलीप ट्रॉफी पर लगा रहे हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने ईस्वरन को मौका देने का वादा किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में संपन्न एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने द ओवल में संपन्न पांचवें टेस्ट को 6 रन से जीतकर सीरीज बराबर की।
टीम इंडिया ने सीरीज के दौरान अपनी प्लेइंग 11 में कई बदलाव किए, लेकिन अभिमन्यु ईस्वरन को खेलने का मौका नहीं दिया। 29 साल के बल्लेबाज पूरे दौरे पर टीम के साथ रहे, लेकिन मौका पाने को तरस गए। उन्होंने प्रमुख सीरीज से पहले दौरे पर दो अभ्यास मैचों में दमदार प्रदर्शन भी किया था।
पिता ने बयां किया बेटे का दर्द
द ओवल टेस्ट में भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल थे और प्लेइंग 11 में कई बदलाव भी हुए, लेकिन अभिमन्यु ईस्वरन के हाथ निराशा लगी। उन्हें मौका नहीं मिला। विकी ललवानी से यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए ईस्वरन के पिता रंगनाथन परमेशवरन ईस्वरन ने अपने बेटे की निराशा के बारे में खुलासा किया।
यह भी पढ़ें- Abhimanyu Easwaran को नहीं मिला मौका तो भड़के पिता, गिल-गंभीर को सुनाई खरी खोटी!
रंगनाथन ने कहा, 'अभिमन्यु ईस्वरन निराश था क्योंकि उसे चुना नहीं गया। जब मैंने उसे कॉल किया तो उसने कहा, 'पापा, मुझे अब भी जगह नहीं मिली।' बहरहाल, टीम में नहीं चुने जाने के बावजूद ईस्वरन ने हार नहीं मानी और अपना पूरा ध्यान आगामी घरेलू सीजन पर लगा रहे हैं।
23 साल से जी रहा हूं सपना
पिता ने कहा, 'अभिमन्यु ईस्वरन दलीप ट्रॉफी की तैयारी के लिए बेंगलुरु चले गए हैं। वो वहां 10-12 दिन बिताएंगे। फिर वो देहरादून कुछ समय के लिए आकर लौट जाएंगे। वो चिंतित था, लेकिन उसने कहा, 'मैंने 23 साल इस सपने को जिया है और एक या दो मैचों में नहीं चुने जाने से ये टूटकर बिखर नहीं जाएगा।'
गंभीर ने किया वादा
रंगनाथन ने उनके बेटे और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच हुई बातचीत का भी खुलासा किया, जिसने बल्लेबाज के हौसले बुलंद रखे।
रंगनाथन ने कहा, 'गंभीर ने अभिमन्यु से कहा - आप सही चीजें कर रहे हैं। आपको लंबे समय के लिए मौका मिलेगा। मैं उनमें से नहीं, जो एक या दो मैचों के बाद आपको बाहर कर दूं।' अभिमन्यु ईस्वरन को पूरे कोचिंग स्टाफ ने मौका देने का वादा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।