Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 करोड़ के चिटफंड घोटाले में टीएमसी नेता गिरफ्तार, कंपनी खोलकर लूटे किसानों के पैसे

    By Jagran NewsEdited By: Amit Singh
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 09:16 PM (IST)

    आरोप है कि कंपनी ने अवैध रूप से बाजार से 90 से 100 करोड़ रुपये की उगाही की। प्रबीर ने जिले के गरीब किसानों को तरह-तरह की योजनाओं का लालच दिखाकर ठगा। प ...और पढ़ें

    Hero Image
    100 करोड़ के चिटफंड घोटाले में टीएमसी नेता गिरफ्तार

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता: सीबीआइ की टीम ने 100 करोड़ के चिटफंड घोटाले में तृणमूल नेता प्रबीर चटर्जी को हुगली जिले के आरामबाग के खानाकुल स्थित घर से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि प्रबीर ने चिटफंड खोलकर किसानों के पैसे लूटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Income Tax Slab 2023: अगर पर्याप्त कटौती है तो ओल्ड स्कीम आपके लिए बेहतर, नहीं तो नई स्कीम में ही फायदा

    प्रबीर के खिलाफ मोहम्मद अजीज नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनके खिलाफ विश्वासघात और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। उस आधार पर तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को प्रबीर को आरामबाग कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आरोपित को 14 दिन की जेल हिरासत का आदेश दिया। सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक तृणमूल नेता प्रबीर चटर्जी भारत कृषि समृद्ध प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के प्रबंध निदेशक थे। यह संस्था किसानों को पैसे लेन देन का काम करती थी।

    आरोप है कि कंपनी ने अवैध रूप से बाजार से 90 से 100 करोड़ रुपये की उगाही की। प्रबीर ने जिले के गरीब किसानों को तरह-तरह की योजनाओं का लालच दिखाकर ठगा। प्रबीर हुगली जिले के खानकुल नंबर एक ब्लाक के तृणमूल उपाध्यक्ष है। केंद्रीय जांच एजेंसी को कई महीनों से उनकी तलाश थी। आखिर में पता चला कि प्रबीर चटर्जी उनके घर आ गए हैं। जिसके बाद सीबीआइ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सीबीआइ उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां है।

    चिटफंड मामले में एक और तृणमूल नेता की हुई है गिरफ्तारी

    गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सीबीआइ ने उत्तर 24 परगना के एक अन्य तृणमूल नेता राजू सहनी को चिटफंड मामले में गिरफ्तारी किया था। तलाशी के दौरान राजू सहनी के रिसार्ट और पास के घर से 80 लाख रुपये, करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए थे। सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक राजू के नाम से थाईलैंड में भी बैंक अकाउंट भी मिला है।

    Fact Check: भोपाल की जय भीम रैली से जोड़कर शेयर किया गया अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स का वीडियो