West Bengal Board Exams: 'बंगाल बोर्ड भी चला रही TMC', 10वीं परीक्षा के पेपर लीक होने पर बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा
West Bengal Board Exams पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की हालिया घटना पर बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला बोला है। भाजपा ने छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र साझा करने की हालिया घटनाओं पर राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु से बयान की मांग की है।

पीटीआई, कोलकाता। सरकार की तरफ से परीक्षा प्रश्न पत्र लीक को लेकर जहां कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की हालिया घटना पर बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला बोला है। भाजपा ने छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र साझा करने की हालिया घटनाओं पर राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु से बयान की मांग की है।
राज्य में पेपर लीक होने की घटना लगातार हो रही है। इस महीने लगातार तीन परीक्षा को लेकर अलग-अलग केंद्रों पर छात्रों द्वारा बंगाली, अंग्रेजी और इतिहास के प्रश्न पत्रों की तस्वीरें मोबाइल फोन पर क्लिक की गईं और सोशल मीडिया पर साझा की गईं।
'जिम्मेदार अधिकारियों को बचाया जा रहा'
वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर घोष ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) द्वारा इस मुद्दे से निपटने का पूरा तरीका "दोषपूर्ण" है, जबकि जिम्मेदार अधिकारियों को बचाया जा रहा है। वहीं उम्मीदवारों को दंडित किया जा रहा है, जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।