Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: बाबुल सुप्रियो और BJP सांसद में तीखी नोकझोंक, कार की स्पीड को लेकर दोनों नेता आपस में भिड़े

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 12:26 PM (IST)

    Babul Supriyo Abhijit Ganguly clash सेकंड हुगली ब्रिज पर पूर्व न्यायाधीश जस्टिस और भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली और ममता बनर्जी के मंत्री बाबुल सुप्रियो के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बाबुल का आरोप है कि देर रात ब्रिज से गुजर रहे भाजपा सांसद की कार की रफ्तार काफी तेज थी और इसी को लेकर दोनों में बहस हुई। उन्होंने कहा कि वो केवल धीरे कार चलाने का सुझाव दे रहे थे।

    Hero Image
    Babul Supriyo Abhijit Ganguly clash सेकंड हुगली ब्रिज पर भाजपा और टीएमसी नेताओं से बहस हुई।

    जेएनएन, कोलकाता। Babul Supriyo Abhijit Ganguly clash तेज रफ्तार से कार चलाने को लेकर बंगाल में भाजपा के सांसद व कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अभिजीत गांगुली और ममता बनर्जी सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो के बीच शुक्रवार देर रात तीखी नोकझोंक हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेकंड हुगली ब्रिज पर हुई बहस

    घटना कोलकाता से हावड़ा को जोड़ने वाले सेकंड हुगली ब्रिज की है। बाबुल (Babul Supriyo Abhijit Ganguly clash) का आरोप है कि देर रात ब्रिज से गुजर रहे भाजपा सांसद की कार की रफ्तार काफी तेज थी। उसी वक्त मंत्री बाबुल सुप्रियो भी ब्रिज से होकर हावड़ा के शिवपुर में स्थित अपने आवासीय फ्लैट में लौट रहे थे।

    तेज रफ्तार कार को लेकर नोकझोंक

    कार की तेज रफ्तार को देखकर बाबुल ने उसके चालक को कार की रफ्तार कम करने की नसीहत दी। आरोप है कि पिछली सीट पर बैठे भाजपा सांसद इससे गुस्से में आ गए और फिर बाबुल के साथ उनकी नोकझोंक हो गई।

    इस बीच कोलकाता और हावड़ा सिटी पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए और बीच-बचाव कर स्थिति को सामान्य किया। इस घटना के कारण व्यस्त सेकंड हुगली ब्रिज पर कुछ देर तक वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही। इस घटना को लेकर राजनीति भी गरमा गई है।

    बाबुल बोले- धीरे गाड़ी चलाने की सलाह दी

    भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए घेरा है। बाबुल का दावा है कि मैं खुद अपनी गाड़ी बहुत कम स्पीड से चला रहा था। उनके अनुसार, भाजपा सांसद का चालक बहुत तेज स्पीड से गाड़ी रहा था और अति व्यस्त ब्रिज पर वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसीलिए उन्होंने उसके चालक को कार की रफ्तार कम करने और सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने की नसीहत दी।

    यह भी पढ़ें- 'बंगाल को बांग्लादेश जैसा बनाना चाहती हैं ममता बनर्जी', भाजपा का बड़ा हमला; कहा- हिम्मत है तो...

    यह भी पढ़ें - सौरव गांगुली की बेटी की कार का हुआ एक्सीडेंट, बस ने मारी टक्कर