Ahmedabad Metro के लिए टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को मिला 350 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट, 10 ट्रेन की जाएंगी तैयार
बंगाल स्थित टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएल) को स्टैंडर्ड गेज के डिब्बों के डिजाइन निर्माण आपूर्ति एवं परीक्षण के लिए गुजरात मेट्रो रेल निगम (जीएमआरसी) से 350 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि इस अनुबंध के तहत जीएमआरसी की अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के लिए 30 स्टैंडर्ड गेज कोच का विनिर्माण और आपूर्ति की जाएगी।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल स्थित टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएल) को स्टैंडर्ड गेज के डिब्बों के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति एवं परीक्षण के लिए गुजरात मेट्रो रेल निगम (जीएमआरसी) से 350 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
तीन-तीन कोच की 10 मेट्रो ट्रेन की जाएंगी तैयार
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRL) के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि इस अनुबंध के तहत जीएमआरसी की अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के लिए 30 स्टैंडर्ड गेज कोच का विनिर्माण और आपूर्ति की जाएगी। इन डिब्बों से अहमदाबाद मेट्रो के लिए तीन-तीन कोच की 10 मेट्रो ट्रेन तैयार की जाएंगी।
क्या बोले टीआरएल के निदेशक प्रीतीश चौधरी
पहले टीटागढ़ वैगंस के नाम से जानी जाने वाली टीआरएल के निदेशक (विपणन एवं कारोबार विकास) प्रीतीश चौधरी ने कहा कि इस परियोजना के लिए मेट्रो कोच के प्रोटोटाइप का निर्माण 70 सप्ताह में किया जाएगा और इस पूरे अनुबंध को 94 हफ्तों में पूरा करना है।
उत्तरपाड़ा प्लांट में किया जाएगा मेट्रो डिब्बों का निर्माण
प्रीतीश चौधरी ने कहा कि इन मेट्रो डिब्बों का निर्माण टीआरएल के हुगली जिले में स्थित उत्तरपाड़ा संयंत्र (प्लांट) में किया जाएगा। जीएमआरसी से टीआरएल को हाल ही में सूरत मेट्रो परियोजना के लिए भी 24 मेट्रो ट्रेन की आपूर्ति के लिए 850 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।