Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro: रक्षाबंधन के दिन DMRC ने दिया ये खास तोहफा, त्योहार पर मेट्रो से सफर करना हुआ और भी सुहाना

    हाल ही में दिल्ली में मेट्रो में सबसे ज्यादा लोगों के सफर करने का रिकॉर्ड बना है। इस रिकॉर्ड के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया है जिससे दिल्ली और NCR में रहने वाले और मेट्रो से सफर करने वाले लोगों का सफर करना और आसान और सुविधाजनक हो जाएगा। दरअसल DMRC ने फेरे बढ़ाने का फैसला किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Wed, 30 Aug 2023 07:28 AM (IST)
    Hero Image
    DMRC ने दिल्ली मेट्रो के फेरे बढ़ाने का फैसला किया है। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, जागरण ऑनलाइन डेस्क। हाल ही में दिल्ली में मेट्रो में सबसे ज्यादा लोगों के सफर करने का रिकॉर्ड बना है। इस रिकॉर्ड के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे दिल्ली और NCR में रहने वाले और मेट्रो से सफर करने वाले लोगों का सफर करना और आसान और सुविधाजनक हो जाएगा। दरअसल, DMRC ने  फेरे बढ़ाने का फैसला किया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने अतिरिक्त फेरे लगाएगी मेट्रो?

    DMRC ने फेरे बढ़ाने का फैसला सिर्फ रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर ही किया है। इसका मतलब आज  यानी रक्षाबंधन के दिन दिल्ली मेट्रो के फेरे बढ़ गए हैं। दिल्ली मेट्रो सामान्य दिनों के मुकाबले 106 अतिरिक्त फेरे लगाएगी, ताकि सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी न हो।

    इस फैसले को लेने से पहले DMRC ने पूरी तैयार कर ली थी। डीएमआरसी ने कहा, ''कुछ मेट्रो ट्रेनों को बैकअप के रूप में तैयार रखा जाएगा और जरूरत पड़ने पर उन ट्रेनों का भी परिचालन किया जाएगा। अक्सर रक्षाबंधन के दिन मेट्रो में अधिक यात्री सफर करते हैं।''

    क्या कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ेगी?

    दिल्ली मेट्रो के फेरे बढ़ाने के लिए कर्मचारियों की संख्या भी DMRC को बढ़ाना पड़ा है। रक्षाबंधन के दौरान अक्सर दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। इसी कारण से DMRC ने ये फैसला लिया है। इस वजह से मेट्रो स्टेशनों (Metro Station) पर टिकट काउंटर और कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। वहीं, बड़े मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा गार्ड भी बढ़ा दिए गए हैं, ताकि सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो। 

    हाल ही में तोड़ा रिकॉर्ड

    राजधानी दिल्ली की मेट्रो (Delhi Metro) ने हाल ही में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, एक ही दिन में सबसे ज्यादा यात्रियों के सफर करने का रिकॉर्ड बना है। 28 अगस्त को 68 लाख 16 हजार 252 लोगों ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया था।