West Bengal: शिक्षक भर्ती घोटाला के आरोपित सुजय कृष्ण भद्र की बिगड़ी तबीयत, बेहोशी की हालत में किया गया अस्पताल में भर्ती
बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपित सुजय कृष्ण भद्र उर्फ काली घाट के काकू की सोमवार को तबीयत बिगड़ गई। जिसके कारण पीएमएलए की विशेष अदालत में आरोप तय करने की प्रक्रिया में बाधा आई। बता दें कि भद्र को सुबह बेहोशी की हालत में दक्षिण कोलकाता के प्रेसिडेंसी सेंट्रल सुधार गृह से राज्य संचालित एसएसकेएम मेडिकल कालेज व अस्पताल ले जाया गया।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपित सुजय कृष्ण भद्र उर्फ काली घाट के काकू की तबीयत बिगड़ने के कारण सोमवार को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत में आरोप तय करने की प्रक्रिया में बाधा आई।
मिली जानकारी के अनुसार, भद्र को सुबह बेहोशी की हालत में दक्षिण कोलकाता के प्रेसिडेंसी सेंट्रल सुधार गृह से राज्य संचालित एसएसकेएम मेडिकल कालेज व अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार, सुजय कृष्ण भद्र, जिन्हें ‘कालीघाट के काकू’ के नाम से जाना जाता है, ने सुबह बेचैनी की शिकायत की और इसके बाद वे बेहोश हो गए। इसके चलते उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुजय कृष्ण भद्र को मई 2023 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था।
हालांकि, इस महीने की शुरुआत में कलकत्ता हाई कोर्ट की एकल पीठ ने उन्हें ईडी मामले में जमानत दे दी थी। लेकिन जमानत मिलने के बावजूद वे जेल से बाहर नहीं आ सके क्योंकि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने उन्हें उसी घोटाले में अपनी जांच के तहत गिरफ्तार कर लिया।
CBI ने भद्र को तीन दिन की हिरासत में रखकर पूछताछ की। हालांकि, 21 दिसंबर को सीबीआइ ने उनकी हिरासत बढ़ाने का अनुरोध नहीं किया।
अदालत में CBI के वकील ने बताया कि भद्र ने हिरासत में रहते हुए खाना और दवाइयां लेने से इन्कार कर दिया, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। ईडी ने मामले में अपनी पांचवीं चार्जशीट में खुलासा किया है कि उन्होंने भद्र से जुड़े एक निजी कार्पोरेट संस्थान से 7.47 करोड़ रुपये जब्त किए हैं और 2.70 करोड़ रुपये जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है।
यह मामला बंगाल में स्कूल नौकरियों के बदले पैसे लेने से जुड़ा है, जिसमें कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं। सुजय कृष्ण भद्र को मई 2023 में गिरफ्तार किया गया था और सीबीआइ ने उन्हें दिसंबर 2023 में हिरासत में लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।