Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बंगाल में आतंक फैलाने की साजिश, बांग्लादेश में सीक्रेट मीटिंग; खुफिया एजेंसियों ने किया खतरनाक मंसूबों का खुलासा

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 06:49 PM (IST)

    West Bengal केंद्रीय ख़ुफिया एजेंसियों ने बंगाल में रची जा रही नई आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार एक नया आतंकी संगठन मुर्शिदाबाद जिले में अपने विस्तार की फिराक में है। उसने प्रत्येक ब्लॉक में नई यूनिट खोलने की भी योजना बनाई है। यह पूरी प्लानिंग ढाका में एक आतंकी संगठन के साथ मिलकर की गई है।

    Hero Image
    नया आतंकी संगठन बंगाल में पैर पसारने की साजिश रच रहा है। (File Image)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। एक नवगठित आतंकी संगठन बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अपने विस्तार की फिराक में है। उसकी जिले के प्रत्येक ब्लॉक में अपनी इकाई खोलने की तैयारी चल रही है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में यह सनसनीखेज राजफाश हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास उक्त आतंकी संगठन की गतिविधियों को लेकर बारे में रिपोर्ट जमा की गई है। बंगाल पुलिस को भी इस बाबत सतर्क किया गया है। खुफिया एजेंसियों ने बताया है कि वह आने वाले समय में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा है।

    बांग्लादेश के ढाका में रची गई साजिश

    पता चला है कि आतंकी संगठन की भारतीय शाखा ने गत तीन सितंबर को मुर्शिदाबाद में अपनी बैठक की थी। उसके बाद गत 28 सितंबर को उसके सदस्यों ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन के सहयोगी संगठन के साथ भी बैठक की थी। उसी में मुर्शिदाबाद में संगठन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

    तृणमूल विधायक ने सुवेंदु को भेजा मानहानि का नोटिस

    बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग इलाके से हाल में कश्मीरी आतंकी की गिरफ्तारी के बाद से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस व राज्य में मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। इसके बीच कैनिंग पूर्व से तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला ने आतंकियों को पनाह देने के आरोपों को लेकर बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी को कानूनी नोटिस भेजा है।

    मोल्ला ने सुवेंदु से सात दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है। बता दें कि पिछले सप्ताह कैनिंग से कश्मीरी आतंकी जावेद मुंशी की गिरफ्तारी के बाद सुवेंदु ने मोल्ला पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया था। उन्होंने मोल्ला को भी आतंकी बताया था।

    ये भी पढ़ें- आरजी कर कांड: अकेले दरिंदगी की वारदात को अंजाम देना मुमकिन, दिल्ली की विशेषज्ञ टीम ने रिपोर्ट में किया दावा