Bengal: पत्नी से लड़ाई बनी मौत की वजह, पति ने पहले बेटे और बेटी को दिया जहर, फिर खुद लगा ली फांसी
Teacher Suicide बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पारिवारिक कलह की वजह से एक शिक्षक पिता ने अपने छह वर्ष के बेटे और नौ वर्ष की बेटी को जहर देकर हत्या कर दी। अपने बच्चों की हत्या के बाद उन्होंने खुद भी फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। शिक्षक के परिवार में काफी समय से अशांति चल रही थी।

जागरण संवाददाता, कोलकाता। पारिवारिक कलह के कारण एक शिक्षक पिता ने अपने छह वर्ष के बेटे और नौ वर्ष की बेटी को जहर देकर हत्या करने के बाद फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी की है।
परिवार में चल रही थी अशांति
बता दें कि परिवार में काफी समय से अशांति चल रही थी। अशांति के कारण पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहती थी। पेशे से शिक्षक पिता एक बेटे और एक बेटी के साथ नैहाटी के शिवदासपुर में रहते थे।
झगड़े की वजह से अगल रहते थे दोनों
पारिवारिक विवाद की वजह से पत्नी लावणी मंडल अपने पेशे से शिक्षक पति ज्योतिप्रकाश मंडल से अलग रहती हैं। उनके दो बच्चे थे, लेकिन पति-पत्नी का एक दूसरे से नहीं बनता था। इस कारण ज्योतिप्रकाश की पत्नी उस मकान में नहीं रहती थी। तब से, ज्योतिप्रकाश अपनी नौ साल की बेटी और छह साल के बेटे के साथ अलग रहता था। इस वजह से वह अवसाद से पीड़ित था। सोमवार देर रात ज्योति प्रकाश ने अपने बेटे और बेटी को जहर देकर खुद रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
ज्योतिप्रकाश के पिता प्रभास ने कहा कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है। मैंने सुना है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था। लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि बेटे ने अपने मेरे पोते-पोतियों को मारकर आत्महत्या क्यों कर ली? मुझे ले जाया गया था, लेकिन मैं देख नहीं सका। मेरा सब कुछ खत्म हो गया। मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना है। घटना की खबर मिलते ही लावणी भी दौड़ पड़ी। वह अपने पति और बच्चों से भी वंचित है। वह मीडिया से बात करने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।