Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबनी में BPSC शिक्षिका ने की आत्‍महत्‍या, दुपट्टे से लगाई फांसी; बगल के कमरे में सो रहा था भाई

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 04:42 PM (IST)

    बेनीपट्टी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बलही टोल के बीपीएससी शिक्षिका वर्षा रानी ने कमरे में छत की पंखा से दुपट्टा लगाकर गले मे फांसी की फंदा लगा आत्महत्या कर ली है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। शिक्षिका बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में दो कमरे के मकान किराए पर लेकर अपने भाई के साथ रहती थी।

    Hero Image
    मधुबनी में BPSC शिक्षिका ने की आत्‍महत्‍या, दुपट्टे से लगाई फांसी; बगल के कमरे में सो रहा था भाई

    जागरण सवांददाता, मधुबनी। बेनीपट्टी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बलही टोल के बीपीएससी शिक्षिका वर्षा रानी ने कमरे में छत की पंखा से दुपट्टा लगाकर गले मे फांसी की फंदा लगा आत्महत्या कर ली है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षिका बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में दो कमरे के मकान किराए पर लेकर अपने भाई के साथ रहती थी। रविवार रात एक कमरे में भाई सो रहा था। दूसरे में शिक्षिका।

    सुबह उठने पर शिक्षिका को फंदे से लटकता पाया गया। वह लालमनिया थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सम्बंधित लोगों से इस बारे में पूछताछ कर रही है।

    यह भी पढ़ें -

    'Nitish Kumar हमको चलता कर दिए; नहीं तो...', अफसरों के सामने ऐसे क्यों तमतमा गए जीतन राम मांझी? 

    Lalu Yadav की पार्टी में Prashant Kishor ने लगाई सेंध, राजद सुप्रीमो को मुजफ्फरपुर में लगा बड़ा झटका