Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata News: बर्द्धमान में सुवेंदु अधिकारी की जनसभा हुई रद्द , 4 बार मांगी थी अनुमति, हर बार मिला इन्कार

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 07:29 PM (IST)

    बर्द्धमान के कलिग्राम में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की एक सभा होनी थी। इसके लिए उन्होंने पुलिस से चार बार अनुमति मांगी लेकिन पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कारणों का हवाला देकर इस जन सभा की अनुमति नहीं दी।

    Hero Image
    Kolkata News: बर्द्धमान में सुवेंदु अधिकारी की जनसभा हुई रद्द , 4 बार मांगी थी अनुमति, हर बार मिला इन्कार

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो: पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ पार्टी और बीजेपी के बीच की कलह किसी से छिपी नहीं है। दोनों पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का एक भी मौके नहीं छोड़ते। गुरुवार को एक बार फिर ऐसे ही मामला सामने आया। बर्द्धमान के कलिग्राम में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की एक सभा होनी थी। इसके लिए उन्होंने पुलिस से चार बार अनुमति मांगी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कारणों का हवाला देकर सभा की अनुमति नहीं दी। आखिरकार सुवेंदु अधिकारी की जनसभा को रद्द करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

    जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर एक बजे को पूर्वी बर्द्धमान जिले के भातार क्षेत्र के कलिग्राम में सुवेंदु अधिकारी की जनसभा होनी थी। बुधवार को जिला पुलिस प्रशासन की ओर बताया कि फिलहाल सुरक्षा कारणों से उक्त इलाके में जनसभा की अनुमति नहीं दी जा सकती है। वहीं इस पर भाजपा जिला नेतृत्व का कहना है कि सत्तारुढ़ पार्टी के दबाव में पुलिस ने उन्हें जानबूझकर सभा की अनुमति नहीं दी है।

    चार बार आवेदन हुआ रद्द

    जिले के भाजपा नेताओं का कहना है कि सभा के लिए चार-चार बार पुलिस प्रशासन को आवेदन किया गया। लेकिन हर बार अनुमति देने से इन्कार कर दिया गया। उनका कहना है कि पुलिस चाहती ही नहीं थी कि भाजपा किसी भी तरह कलिग्राम में सभा करे। इसलिए हर बार उनका आवेदन खारिज कर दिया गया। आयोजकों का कहना है कि अगर ऐसा ही रहा तो विपक्ष कहीं भी सभा नहीं कर पाएगा। भाजपा जिला नेतृत्व का कहना है कि अनुमति नहीं मिलने की वजह से आखिरी समय में सभा रद करना पड़ा है।

    भाजपा के कई नेता सभा में होते शामिल

    इस सभा में सुवेंदु अधिकारी के साथ ही स्थानीय सांसद एसएस अहलूवालिया सहित भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होने वाले थे। बता दें कि पिछले 14 दिसंबर को भाजपा की ओर से आसनसोल में कंबल वितरण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उसमें सुवेंदु अधिकारी के चले जाने के बाद ही भगदड़ मच गई थी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

    आसनसोल में हुई भगदड़ का उठा मुद्दा

    वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि पुलिस प्रशासन का मामला है कि सभा कौन करेगा और कहां करेगा। बता दें कि आसनसोल में हुई भगदड़ के हादसे के बाद सत्तारूढ़ पार्टी ने सभा की अनुमति का मुद्दा उठाया था। तृणमूल ने कहा था कि भाजपा ने बिना अनुमति के ही सभा की थी। जगह छोटी होने के कारण हादसा हो गया। जब कि भाजपा की ओर से वह पत्र इंटरनेट मीडिया पर जारी किया गया था जिसमें पुलिस को कार्यक्रम की सूचना पहले ही दी गई थी।

    यह भी पढ़ें: कलकत्ता HC ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शून्य नंबर हासिल करने वाले शिक्षकों के स्कूल में प्रवेश पर लगाई रोक

    यह भी पढ़ें: Submarine Museum: बंंगाल के दीघा में बनेगा देश का दूसरा पनडुब्बी संग्रहालय, युवाओं के लिए इसलिए होगा खास