भाई से पुलिस ने की पूछताछ तो सुवेंदु अधिकारी ने भरी हुंकार, ब्याज समेत ममता बनर्जी को लौटाउंगा
पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी नगरपालिका की स्ट्रीट लाइट भ्रष्टाचार मामले में पुलिस ने सौमेंदु अधिकारी से शुक्रवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। इसे लेकर सौमेंदु के बड़े भाई और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी तीखी प्रतिक्रिया दी है है।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी नगरपालिका की स्ट्रीट लाइट भ्रष्टाचार मामले में पुलिस ने सौमेंदु अधिकारी से शुक्रवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। इसे लेकर सौमेंदु के बड़े भाई और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी तीखी प्रतिक्रिया दी है है। शनिवार को नंदीग्राम के मोनिकापुर पहुंचे सुवेंदु ने कहा कि वे (ममता सरकार) कुछ नहीं कर पाएंगे। मैं यह सब ममता बनर्जी को ब्याज सहित लौटा दूंगा। इसे लेकर राज्य के पूर्व मंत्री व तृणमूल नेता सौमेन महापात्र ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गलत बयानी कर रहे हैं।
कांथी थाने की पुलिस ने 10 घंटे की पूछताछ
कांथी थाने की पुलिस ने शुक्रवार को स्ट्रीट लैंप भ्रष्टाचार मामले में सौमेंदु से पूछताछ की। सौमेंदु शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे थाने में दाखिल हुए और रात 8:10 बजे बाहर निकले। 10.10 घंटे की पूछताछ को लेकर सुवेंदु ने शनिवार को कहा कि 10 घंटे क्यों, वे 200 घंटे तक रख सकते हैं। ममता बनर्जी कुछ नहीं कर पाएंगी। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने (ममता सरकार की पुलिस) ने अवैध काम किया है। कोर्ट को खुलने दें। आप देखेंगे कि वहां उन्हें कैसी फटकार लगती है। मैं बहुत मजबूत हूं। कलकत्ता हाई कोर्ट में खड़े होकर एजी (एडवोकेट जनरल) ने कहा था कि दो घंटे से अधिक पूछताछ नहीं होगी। वहां उसे 10 घंटे तक थाने में रखा गया।
ब्रिटिश पुलिस से नहीं डरे , इनसे क्या डरेंगे
इसके बाद सुवेंदु ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। उनका नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि उनके (ममता) घर में कोई स्वतंत्रता सेनानी था या नहीं? मेरे घर के बिपिन अधिकारी अंग्रेज की जेल में आठ साल तक रहे थे। हम इससे डरते नहीं हैं। माधवशंकीबार्ड गांव में अधिकारी परिवार ब्रिटिश पुलिस से नहीं डरते थे। 1947 से पहले हमारे घर को ब्रिटिश पुलिस ने तीन बार जलाया था। जो ब्रिटिश पुलिस से नहीं डरता था, वह भला इनसे से डरेगा? वह कुछ नहीं कर सकते।
तृणमूल नेता ने किया पलटवार
इसे लेकर तृणमूल के तामलुक संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष सौमेन महापात्रा ने कहा कि उन्होंने ये सभी टिप्पणियां राजनीतिक द्वेष से की है। जैसा कि हमने हमेशा देखा है, वह बहुत ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके मुख्यमंत्री पर व्यक्तिगत रूप से हमला करते हैं। यह उनका स्वभाव है। उनकी टिप्पणियां से पता चलता है कि लोग उनके साथ नहीं हैं। कोर्ट उनका घर नहीं है कि कोई उन्हें किसी पर कालिख पोतने को कहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।