West Bengal: वोटर ID कार्ड छीने, पूरे इलाके की कर दी बत्ती गुल; भाजपा ने ममता बनर्जी पर लगाया बड़ा आरोप
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के सातवें और आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल में हिंसा देखने को मिला। इस बीच भाजपा के नेताओं ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस व राज्य पुलिस पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है । भाजपा आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल में पार्टी के सह- प्रभारी अमित मालवीय ने इस बाबत मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को घेरते हुए उनपर बड़ा आरोप लगाया है।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार को सुबह से जारी मतदान के बीच बंगाल में विपक्षी भाजपा के नेताओं ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस व राज्य पुलिस पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है।
बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और भाजपा आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल में पार्टी के सह- प्रभारी अमित मालवीय ने इस बाबत मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को घेरते हुए उनपर बड़ा आरोप लगाया है।
भाजपा ने ममता सरकार को घेरा
मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बंगाल पुलिस बूथ एजेंटों को धमकाने का काम कर रही है। उन्होंने लिखा- ममता बनर्जी के आदेश पर आधी रात को बंगाल सरकार द्वारा आपरेशन चलाया गया। बंगाल पुलिस संदेशखाली के बूथ एजेंटों के हर घर में जा रही है। महिलाओं और बूथ एजेंटों के साथ गाली-गलौज की जा रही है और धमकी दी जा रही है।
In a midnight operation, WB Police, on the instructions of Mamata Banerjee, is going door to door in Bermajur, which is in #Sandeshkhali, and intimidating BJP booth agents. Women are being threatened and abused. Their voter cards are being snatched and they are being told not to… pic.twitter.com/bPSPed86VS
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) May 31, 2024
पुलिस ने उन लोगों के वोटर आईडी कार्ड तक छीन लिया है और उन्हें बूथ पर नहीं जाने को कहा है। पूरे इलाके में लाइट गुल कर दी गई है। स्थानीय टीएमसी के गुंडे पुलिस को निर्देशित कर रहे हैं। क्या यह वैधानिक प्रक्रिया है। ममता बनर्जी को अपने इस पाप का भुगतान करना होगा। लेकिन अभी के लिए हम अपने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में तुरंत दखल देना चाहिए।
Mamata Banerjee's last ditch desperate attempt to suppress Sandeshkhali before Election.
— Suvendu Adhikari (Modi Ka Parivar) (@SuvenduWB) May 31, 2024
"Chappal wearing" Police personnel & Civic Volunteers in plain clothes are roaming around in different areas of Sandeshkhali in order to intimidate and threaten Voters, especially women.… pic.twitter.com/3SjeYfTMVT
ममता बनर्जी की आखिरी कोशिश: सुवेंदु
वहीं, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने एक्स पर लिखा, चुनाव से पहले संदेशखली को दबाने के लिए ममता बनर्जी की आखिरी कोशिश। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी और सिविक वालंटियर्स संदेशखली के अलग-अलग इलाको में घूम रहे हैं ताकि मतदाताओं, खास तौर पर महिलाओं को डरा सकें और धमकाने का काम कर सकें।
हालांकि, संदेशखाली विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 153 और 154 बरमोजुर 2 इलाके में संदेशखाली की बहादुर महिलाओं ने उनका सामना किया। पुलिस सत्ताधारी पार्टी को फायदा पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: Cyclone Remal Update: बंगाल में चक्रवात 'रेमल' ने मचाया कोहराम, छह की मौत; दो लाख लोगों ने ली राहत शिविरों में शरण
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: अंतिम चरण से पहले सीएम ममता ने CAA, NRC और UCC पर चला दांव; INDI गठबंधन के लिए रखीं ये तीन शर्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।