Bengal Crime: IIT खड़गपुर में एक स्टूडेंट की मौत से मची सनसनी; फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए
बंगाल के आईआईटी खड़गपुर के एक छात्र की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। रविवार सुबह उसका लटकता शव उसके कमरे से बरामद किया गया। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक छात्र का नाम शॉन मल्लिक (22) है।

जेएनएन, खड़गपुर। बंगाल के आईआईटी खड़गपुर के एक छात्र की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। रविवार सुबह उसका लटकता शव उसके कमरे से बरामद किया गया। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक छात्र का नाम शॉन मल्लिक (22) है।
इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई कर रहा था शॉन
वह कोलकाता के कसबा का रहने वाला है। वह इलेक्ट्रिकल तृतीय वर्ष का छात्र है। रविवार की सुबह उसके माता-पिता उससे मिलने आए और उन्होंने सबसे पहले लटकता शव देखा। खड़गपुर टाउन थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारी ने जानकारी दी कि शॉन मल्लिक के माता-पिता उससे मिलने आए थे। अधिकारी ने बताया कि बार-बार बुलाने पर भी जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उसके माता-पिता और संस्थान के कर्मचारियों ने छात्रावास के कमरे का दरवाजा खुलवाया। उन्होंने बताया कि संस्थान छात्र के मौत की आंतरिक जांच करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएगा।
सोमवार को एक फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची है और नमूने एकत्र किए। मृतक के परिवार की ओर से अभी तक कोई विशेष शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है। मल्लिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।