Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम शादी कर लेना', वीडियो रिकॉर्ड कर युवती ने की आत्महत्या; अज्ञात प्रेमी के खिलाफ मुकदमा

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 06:21 PM (IST)

    गुजरात के पालनपुर की रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली। ब्यूटी पार्लर चलाने वाली यह युवती अपनी बहन के साथ रहती थी। वह कुछ साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी। युवती ने आत्महत्या से पहले कुछ वीडियो रिकॉर्ड कर अपने प्रेमी से माफी मांगी। उसने कहा कि वह उदास न हो और शादी कर ले। परिवार ने अज्ञात प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    परिवार को युवती के फोन से कुछ रिकॉर्डिंग भी मिली है (फोटो: जेएनएन)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के बनासकांठा जिले में एक युवती ने आत्महत्या कर ली। यह कदम उठाने से पहले युवती ने अपने प्रेमी के लिए एक मैसेज भी रिकॉर्ड किया। इसमे उसने अपने प्रेमी से माफी मांगते हुए कहा कि वह घर पर हो रहे झगड़ों से तंग आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती की पहचान राधा ठाकुर के तौर पर हुई है। वह एक ब्यूटी पार्लर चलाती है। कुछ साल पहले राधा अपने पति से अलग हो गई थी और पालनपुर में अपनी बहन के साथ रहती थी।

    परिवार को प्रेमी पर शक

    राधा की बहन अल्का ने कहा, 'रविवार की रात वह घर लौटी। हमने खाना खाया और फिर सोने चले गए। अगली सुबह उसकी लाश मिली। जब हमने उसका फोन चेक किया, तो कुछ वीडियो मिले। हमने सब कुछ पुलिस को दे दिया है। हमें उस व्यक्ति पर शक है, जिससे वह बात करती थी।'

    राधा के परिवार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि वह उस व्यक्ति के बारे में नहीं जानते। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती ने आत्महत्या क्यों की और वह अपने प्रेमी से माफी क्यों मांग रही थी।

    राधा ने मांगी थी तस्वीर

    एक रिकॉर्डिंग में राधा को प्रेमी से उसकी तस्वीर मांगते हुए सुना जा सकता है। लेकिन प्रेमी ने तस्वीर नहीं भेजी। इस पर राधा ने कहा कि अगर 7 बजे तक तस्वीर नहीं मिली, तो देखना क्या होगा।

    खुद का बनाया वीडियो

    आत्महत्या से पहले राधा ने खुद का एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपने प्रेमी से माफी। इस वीडियो में राधा ने कहा, 'मुझे माफ कर देना कि मैंने यह गलत कदम उठाने से पहले तुमसे पूछा नहीं। उदास मत होना। खुश रहना, जिंदगी मजे से जीना और शादी कर लेना। ये मत सोचना कि मैंने आत्महत्या कर ली।'

    राधा ने आगे कहा, 'मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। अगर तुम खुश रहोगे, तो मेरी आत्मा को शांति मिलेगी। मैं काम और जिंदगी से हताश होकर यह कदम उठा रही हूं।'