Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: बंगाल में अंसार गजवत-उल-हिंद का संदिग्ध आतंकी पकड़ा, भारत विरोधी संदेश फैलाने का आरोप

    Updated: Thu, 15 May 2025 12:14 AM (IST)

    बंगाल पुलिस ने बांकुड़ा जिले से कट्टरपंथी समूह अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मुस्ताक मंडल है। अंसार गजवत-उल-हिंद अल-कायदा से संबद्ध इस्लामी जिहादी आतंकी संगठन है। पुलिस ने बताया कि मंडल इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और भारत विरोधी संदेश फैला रहा था। वहीं पुलिस मुस्ताक मंडल से पूछताछ कर रहे हैं।

    Hero Image
    बंगाल में अंसार गजवत-उल-हिंद का संदिग्ध आतंकी पकड़ा (सांकेतिक तस्वीर)

     राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल पुलिस ने बांकुड़ा जिले से कट्टरपंथी समूह अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मुस्ताक मंडल है।

    भारत विरोधी संदेश फैला रहा था

    पुलिस ने बताया कि मंडल इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और भारत विरोधी संदेश फैला रहा था। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की और मंगलवार को उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामी जिहादी आतंकी संगठन है गजवत-उल-हिंद

    अंसार गजवत-उल-हिंद अल-कायदा से संबद्ध इस्लामी जिहादी आतंकी संगठन है। बांकुड़ा जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आतंकी मंडल से पूछताछ कर उसके अन्य स्थानीय सहयोगियों के बारे में जानकारी की कोशिश की जा रही है।

    मालूम हो कि पिछले तीन दिनों में बंगाल पुलिस ने राज्य में बांग्लादेश स्थित कट्टरपंथी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के स्लीपर सेल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

    इस संगठन के पहले भी कई लोग पकड़े गए

    इनमें से दो अजमल हुसैन और साहेब अली खान को बीरभूम जिले से व तीसरे अब्बासुद्दीन मोल्ला को दक्षिण 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया गया है।