West Bengal: बंगाल में अंसार गजवत-उल-हिंद का संदिग्ध आतंकी पकड़ा, भारत विरोधी संदेश फैलाने का आरोप
बंगाल पुलिस ने बांकुड़ा जिले से कट्टरपंथी समूह अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मुस्ताक मंडल है। अंसार गजवत-उल-हिंद अल-कायदा से संबद्ध इस्लामी जिहादी आतंकी संगठन है। पुलिस ने बताया कि मंडल इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और भारत विरोधी संदेश फैला रहा था। वहीं पुलिस मुस्ताक मंडल से पूछताछ कर रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल पुलिस ने बांकुड़ा जिले से कट्टरपंथी समूह अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मुस्ताक मंडल है।
भारत विरोधी संदेश फैला रहा था
पुलिस ने बताया कि मंडल इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और भारत विरोधी संदेश फैला रहा था। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की और मंगलवार को उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
इस्लामी जिहादी आतंकी संगठन है गजवत-उल-हिंद
अंसार गजवत-उल-हिंद अल-कायदा से संबद्ध इस्लामी जिहादी आतंकी संगठन है। बांकुड़ा जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आतंकी मंडल से पूछताछ कर उसके अन्य स्थानीय सहयोगियों के बारे में जानकारी की कोशिश की जा रही है।
मालूम हो कि पिछले तीन दिनों में बंगाल पुलिस ने राज्य में बांग्लादेश स्थित कट्टरपंथी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के स्लीपर सेल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
इस संगठन के पहले भी कई लोग पकड़े गए
इनमें से दो अजमल हुसैन और साहेब अली खान को बीरभूम जिले से व तीसरे अब्बासुद्दीन मोल्ला को दक्षिण 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।