Bengal: बिना पढ़ाए बन गए प्रिंसिपल! TMC नेता मानिक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें; हाई कोर्ट पहुंचे छात्र
शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस के विधायक तथा प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भर्ती घोटाले के इतर अब उन पर कोलकाता के एक कालेज में बिना पढ़ाए प्रिंसिपल बनने का आरोप लगा है। बता दें कि भर्ती भ्रष्टाचार मामले में मानिक भट्टाचार्य फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस के विधायक तथा प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भर्ती घोटाले के इतर अब उन पर कोलकाता के एक कालेज में बिना पढ़ाए प्रिंसिपल बनने का आरोप लगा है।
इस मामले में कालेज के छात्रों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है तथा उनका वेतन लौटाने की मांग की है। गुरुवार मामले की सुनवाई होने की संभावना है।
छात्रों की ओर से हाई कोर्ट में दायर याचिका में शिकायत की गई है कि मानिक भट्टाचार्य 1998 से कोलकाता के योगेशचंद्र चौधरी लॉ कालेज के प्रिंसिपल थे। छात्रों के एक समूह ने हाई कोर्ट में मामला दायर कर उस पद से मिलने वाला वेतन लौटाने की मांग की है।
वादियों का दावा है कि किसी कालेज का प्रिंसिपल बनने के लिए कम से कम 15 साल तक पढ़ाना होता है, लेकिन प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने एक दिन भी नहीं पढ़ाया।
ईडी की हिरासत में हैं मानिक भट्टाचार्य
बता दें कि भर्ती भ्रष्टाचार मामले में मानिक भट्टाचार्य फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। उनकी पत्नी शतरूपा और बेटे शौविक का भी आरोपपत्र में नाम था। कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया था। हालांकि, छह महीने जेल में रहने के बाद कुछ दिन पहले मानिक की पत्नी को सशर्त जमानत मिल गई। टीएमसी नेता ने भी उच्च न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।