Bengal: मुर्शिदाबाद में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, परिवार का दावा- राजनीतिक रंजिश के कारण हुई वारदात
बांग्लादेश की सीमा से सटे मुर्शिदाबाद जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक नेता का नाम 52 वर्षीय प्रबीर दास बताया गया है। वह सत्तारूढ़ पार्टी के सक्रिय स्थानीय स्तर के नेता और सुती में तृणमूल कांग्रेस ग्राम पंचायत सदस्य के पति हैं। बता दें कि तृणमूल नेता की हत्या से इलाके में तनाव है।

जागरण संवाददाता, कोलकाता। बांग्लादेश की सीमा से सटे मुर्शिदाबाद जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक नेता का नाम 52 वर्षीय प्रबीर दास बताया गया है। वह सत्तारूढ़ पार्टी के सक्रिय स्थानीय स्तर के नेता और सुती में तृणमूल कांग्रेस ग्राम पंचायत सदस्य के पति हैं।
अपराधियों ने सिर में मारी गोली
हैचरी के कर्मचारियों के अनुसार, दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद, प्रबीर दास आराम कर रहे थे। अचानक एक अज्ञात बदमाश वहां पहुंचा और रिवाल्वर से नजदीक से तीन गोलियां चला दी। एक गोली दास के सिर को पार करते हुए निकल गई। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक जांच के मृत घोषित कर दिया।
नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव
फरक्का के उपमंडल पुलिस अधिकारी रासप्रीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम पहले ही घटनास्थल का दौरा किया है। तृणमूल नेता की हत्या से इलाके में तनाव है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह व्यक्तिगत दुश्मनी या राजनीतिक हितों के टकराव का नतीजा था। हालांकि, पीड़ित परिवार ने दावा किया है कि राजनीतिक रंजिश के कारण उनकी हत्या की गई है।
मृतक के भाई सुशांत दास ने दावा किया कि मेरे भाई की कभी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।