Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट, दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा; बाल-बाल बचे पूर्व क्रिकेटर

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 08:35 AM (IST)

    भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट तब हुआ जब अपने काफिले के साथ दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से बर्धमान जा रहे थे। सौरव गांगुली इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कार को एक लॉरी ने टक्कर मारी जिससे वाहन नियंत्रण खो दिया हालांकि उनके ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाया और बड़ा हादसा होने से बच गया।

    Hero Image
    सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट, दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

    डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट तब हुआ जब वो अपने काफिले के साथ दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से बर्धमान जा रहे थे। सौरव गांगुली इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी काफिले के बीच में एक लॉरी आ गई, जिसके चलते कारों को इमरजेंसी ब्रेक मारनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, राहत की बात ये रही कि इस हादसे में न तो दादा को कोई चोट पहुंची और न ही उनके किसी साथी को। 

    काफिले की कारों की हुई टक्कर

    जैसे ही लॉरी बीच में आई दादा के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक मार ली, लेकिन काफिले के पीछे की गाड़ियोंं में टक्कर हो गई। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं पहुंची। दादपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार, हादसे में दादा और उनकी गाड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।  

    बर्दवान विश्वविद्यालय जा रहे थे दादा

    हादसे के बाद दादा को कई मिनट तक सड़क पर इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद वह कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। वो बर्दवान विश्वविद्यालय में आयोजित प्रोग्राम में शिरकत करने जा रहे थे।

    बता दें कि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाला व्यक्ति माना जाता है। उनकी कप्तानी में भारत ने कई बड़ी सीरीज जीती और यहां तक की विदेशों में भी विरोधियों को धूल चटाई।