Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुर्शिदाबाद हिंसा के पीछे कौन? इमामों के साथ बैठक में ममता बनर्जी का दावा, कांग्रेस का लिया नाम

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 01:15 PM (IST)

    मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच सीएम ममता बनर्जी ने इमामों के साथ बैठक की। सीएम ममता ने इस दौरान वक्फ कानून को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। ममता ने कहा-मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ कानून को लेकर गड़बड़ियां हुईं हैं। ममता ने आगे कहा- मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। बंगाल को बदनाम करने के लिए साजिश रची जा रही है।

    Hero Image
    इमामों के साथ ममता बनर्जी ने की बैठक (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/कोलकाता। वक्फ कानून को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में प्रदर्शन जारी है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर इमामों के साथ मीटिंग की। सीएम ममता ने इस दौरान वक्फ कानून के जरिए केंद्र पर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ममता ने कहा- मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ कानून को लेकर कुछ गड़बड़ियां हुईं। ममता ने आगे कहा- अगर टीएमसी वक्फ हिंसा में शामिल होती, जैसा कि विपक्ष दावा कर रहा है, तो उसके नेताओं के घरों पर हमला नहीं होता।

    कांग्रेस की जीती सीट वाले क्षेत्र में हुई हिंसा: ममता

    मुर्शिदाबाद के जिन इलाकों में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध के कारण हिंसा हुई है, वे दरअसल मालदा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता हैं। यह सीट कांग्रेस ने जीती है। कांग्रेस को इस हिंसक स्थिति पर नियंत्रण रखना चाहिए था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में इमामों और मुअज्जिनों की एक सभा में सीधे तौर पर यह आरोप लगाया। ममता ने कहा कि यह एक पूर्व नियोजित सांप्रदायिक हिंसा है। बहुत उकसावा दिया गया है, अशांति पैदा की गई है। अगर तृणमूल ने यह सब किया होता, तो तृणमूल के सांसदों और विधायकों के घरों पर हमला नहीं होता।

    'वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में TMC सबसे आगे'

    ममता बनर्जी का कहना है, संसद में वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में टीएमसी सबसे आगे है, बीजेपी द्वारा भुगतान किए गए कुछ मीडिया हाउस बंगाल को बदनाम करने के लिए अन्य राज्यों में हुई हिंसा के वीडियो प्रसारित कर रहे हैं।

    'मेरे सामने आकर कहें, मेरे पीछे नहीं'

    सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'उन्हें (केंद्र को) जवाब देना चाहिए कि कितने युवाओं को नौकरी मिली है? दवाओं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन कुछ 'गोदी मीडिया' केवल बंगाल के खिलाफ बोलते हैं।

    अगर आपको कुछ कहना है, तो मेरे सामने आकर कहें, मेरे पीछे नहीं... भाजपा से जुड़े कुछ मीडिया चैनल बंगाल के फर्जी वीडियो दिखाते हैं। हमने उन्हें पकड़ा। उन्होंने कर्नाटक, यूपी, बिहार और राजस्थान के 8 वीडियो दिखाए और बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की। उन्हें शर्म आनी चाहिए।'

    सभी धर्मों का सम्मान करती हूं- ममता बनर्जी

    ममता बनर्जी ने आगे कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। उन्होंने दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा का उदाहरण देते हुए कहा कि बंगाल में हर धर्म को स्वतंत्रता है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी बार-बार यह आरोप लगाती है कि वे दुर्गा पूजा नहीं होने देतीं, जबकि सच्चाई इसके विपरीत है।

    एनआईए से जांच कराने की मांग

    वहीं मुर्शिदाबाद के हिंसा पीड़ित परिवारों ने कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की पीठ से हिंसा की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की अपील की है। इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने भी हिंसा प्रभावित धुलियान का दौरा करने की अनुमति के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दोनों मामलों पर हाई कोर्ट में जल्द सुनवाई हो सकती है।

    (राज्य ब्यूरो और एजेंसी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: 'वक्फ के नाम पर बंगाल की सीएम भड़का रहीं हिंसा', केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने ममता पर साधा निशाना