Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्रियों की बैठक में ममता के शामिल होने की उम्मीद कम, नवंबर में हो सकती है शाह-ममता की मुलाकात

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 08:31 PM (IST)

    पांच नवंबर को कोलकाता में होगी पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में शाह-ममता की हो सकती है मुलाकात। क्योंकि इससे पहले 27-28 अक्टूबर को हरियाणा के सूरजकुंड में होने वाली राज्यों के गृह मंत्रियों की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की उम्मीद कम है।

    Hero Image
    27-28 अक्टूबर को हरियाणा के सूरजकुंड में राज्यों के गृह मंत्रियों की बैठक है।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 27-28 अक्टूबर को हरियाणा के सूरजकुंड में होने वाली राज्यों के गृह मंत्रियों की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल होने की उम्मीद कम है। केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी राज्यों के गृह मंत्रियों को इस बैठक में आमंत्रित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता मिला है क्योंकि वह अपने पास गृह विभाग भी रखी हुई हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि ममता के बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं है। उस समय भैया दूज और छठ पूजा है। ममता की केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात पांच नवंबर को कोलकाता में प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में हो सकती है।

    बता दें कि बंगाल सरकार ने भैया दूज के अवसर पर 27 अक्टूबर को छुट्टी की घोषणा की है। राज्य सचिवालय नवान्न के अधिकारियों ने कहा कि भैया दूज और छठ पूजा अक्टूबर के अंत में हैं, जिसमें सीएम ममता बनर्जी काफी व्यस्त रहेंगी। छठ पूजा के दौरान उनके कई पूर्व नियोजित कार्यक्रम है।

    बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सूरजकुंड में विभिन्न राज्यों के गृह मंत्रियों का दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें पुलिस आधुनिकीकरण, आंतरिक सुरक्षा, जेल, अग्निशमन व्यवस्था, विभिन्न प्रकार की संपत्ति की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक में बंगाल से गृह सचिव या पुलिस महानिदेशक जैसे आला अधिकारी शामिल हो सकते हैं।

    Video: BJP-TMC West Bengal में आमने-सामने | CM Mamata Banerjee | Nabanna Chalo Campaign

    खबर है कि पांच नवंबर को कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शाह इस बैठक में शामिल होने कोलकाता आएंगे। बैठक नवान्न में होनी है। इसमें बंगाल के अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा के मुख्यमंत्रियों के भी आने की संभवाना है। इससे पहले 2018 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कोलकाता में यह बैठक हुई थी।

    ये भी पढ़ें: Bengal News: हावड़ा-मालदा इंटरसिटी में कहासुनी के बाद यात्री ने युवक को चलती ट्रेन से दिया धक्का, पीड़ित अस्पताल में भर्ती

    Bengal News: बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल के बाडीगार्ड सहगल हुसैन से अब ईडी दिल्ली में करेगी पूछताछ, कोर्ट ने स्वीकारी मांग