गृह मंत्रियों की बैठक में ममता के शामिल होने की उम्मीद कम, नवंबर में हो सकती है शाह-ममता की मुलाकात
पांच नवंबर को कोलकाता में होगी पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में शाह-ममता की हो सकती है मुलाकात। क्योंकि इससे पहले 27-28 अक्टूबर को हरियाणा के सूरजकुंड में होने वाली राज्यों के गृह मंत्रियों की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की उम्मीद कम है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 27-28 अक्टूबर को हरियाणा के सूरजकुंड में होने वाली राज्यों के गृह मंत्रियों की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल होने की उम्मीद कम है। केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी राज्यों के गृह मंत्रियों को इस बैठक में आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता मिला है क्योंकि वह अपने पास गृह विभाग भी रखी हुई हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि ममता के बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं है। उस समय भैया दूज और छठ पूजा है। ममता की केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात पांच नवंबर को कोलकाता में प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में हो सकती है।
बता दें कि बंगाल सरकार ने भैया दूज के अवसर पर 27 अक्टूबर को छुट्टी की घोषणा की है। राज्य सचिवालय नवान्न के अधिकारियों ने कहा कि भैया दूज और छठ पूजा अक्टूबर के अंत में हैं, जिसमें सीएम ममता बनर्जी काफी व्यस्त रहेंगी। छठ पूजा के दौरान उनके कई पूर्व नियोजित कार्यक्रम है।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सूरजकुंड में विभिन्न राज्यों के गृह मंत्रियों का दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें पुलिस आधुनिकीकरण, आंतरिक सुरक्षा, जेल, अग्निशमन व्यवस्था, विभिन्न प्रकार की संपत्ति की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक में बंगाल से गृह सचिव या पुलिस महानिदेशक जैसे आला अधिकारी शामिल हो सकते हैं।
Video: BJP-TMC West Bengal में आमने-सामने | CM Mamata Banerjee | Nabanna Chalo Campaign
खबर है कि पांच नवंबर को कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शाह इस बैठक में शामिल होने कोलकाता आएंगे। बैठक नवान्न में होनी है। इसमें बंगाल के अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा के मुख्यमंत्रियों के भी आने की संभवाना है। इससे पहले 2018 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कोलकाता में यह बैठक हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।