Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal News: कहासुनी के बाद यात्री ने युवक को चलती ट्रेन से दिया धक्का, पीड़ित अस्पताल में भर्ती

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar Tiwari
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 07:27 PM (IST)

    Bengal News घटना गत शनिवार को हावड़ा-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में रामपुरहाट रेलवे स्टेशन व तारापीठ रोड के मध्य घटी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चलती ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा है और एक युवक से बहस कर रहा है।

    Hero Image
    Bengal News: वहीं मामले में संदिग्ध आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। Bengal News: बंगाल के बीरभूम में कहासुनी के बाद एक यात्री ने एक युवक को चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मामले में संदिग्ध आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि जागरण ने इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं की है। घटना गत शनिवार को हावड़ा-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में रामपुरहाट रेलवे स्टेशन व तारापीठ रोड के मध्य घटी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चलती ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा है और एक युवक से बहस कर रहा है। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ जाती है और हाथापाई शुरू हो जाती है। इतने में शख्स युवक को चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा देता देता है।

    वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि धक्का देने के बाद आरोपित ऐसे व्यवहार करता है जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं। वह हाथ अपने मुंह और माथे पर लगाता है जैसे कोई दुआ मांग रहा हो और फिर अपनी सीट पर जाकर बैठ जाता है। पीड़ित का नाम साजल शेख है और उसे रामपुरहाट के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

    पीड़ित का दावा है कि जब उसने साथी यात्री के व्यवहार को लेकर शिकायत की तो उसने उसे टे्रन से धक्का दे दिया। वहीं वीडियो की बुनियाद पर जीआरपी ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।

    यह भी पढ़ें- Odisha Weather Update: चक्रवात सी-तरंग से ओडिशा में होगी भारी से बहुत भारी वर्षा, सरकार अलर्ट, कर्मचारियों की छुट्टियां रद

    यह भी पढ़ें- Bengal News: बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल के बाडीगार्ड सहगल हुसैन से अब ईडी दिल्ली में करेगी पूछताछ, कोर्ट ने स्वीकारी मांग