Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद से बरातियों को लेकर पानागढ़ जा रही स्‍कॉर्पियो हुई बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्‍त, दो मरे, दो की हालत गंभीर

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 11:08 AM (IST)

    आसनसोल के पास कल्ला मोड़ के पास धनबाद से बरातियों को लेकर पानागढ़ जा रही एक स्कार्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

    Hero Image
    हादसे के बाद स्‍कॉर्पियो की ऐसी हुई हालत

    जागरण संवाददाता, आसनसोल। धनबाद से बरातियों को लेकर पानागढ़ जा रही स्कार्पियो सोमवार की देर रात करीब 11:30 बजे आसनसोल में दुर्घनाग्रस्त हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसनसोल जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। दोनों बोलने की स्थिति में नहीं हैं। सिर्फ बताया कि बराती हैं और पानागढ़ का नाम लिया। किसी की पहचान नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍कॉर्पियो की रफ्तार थी काफी तेज

    कल्ला के आसपास के लोग घायलों को अस्पताल लाए थे। उन्होंने कहा कि हाईवे पर जोरदार आवाज के साथ स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हुई। उसकी रफ्तार काफी तेज थी। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। उसमें वर-वधु के नाम वाला स्टिकर साफ नहीं दिख रहा था। वाहन के नंबर के जरिए पुलिस उनके स्वजनों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।

    कल्‍ला मोड़ है बेहद खतरनाक

    आसनसोल के पास कल्ला मोड़ बेहद खतरनाक माना जाता है। अकसर यहां हादसे होते हैं। हादसा कैसे हुआ, यह घायलों के होश में आने पर पता चलेगा। हाईवे के इस व्यस्ततम प्वाइंट पर न पुलिस रहती है, न ही रात में एंबुलेंस की व्यवस्था होती है। इस मोड़ से जिला अस्पताल की दूरी करीब दस किलोमीटर है। जिनकी मौत हुई, अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मरहम-पट्टी भी नहीं हो सकी।

    भारत में सड़क दुर्घटनाएं बनीं बड़ी परेशानी

    भारत में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। देश में हर साल डेढ़ लाख से ज्‍यादा लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा देते हैं। तथ्‍य यह भी है कि देश में हर साल तमाम आपदाओं से जितनी मौतें होती हैं, उससे कई सौ गुणा ज्यादा मौतें सड़क हादसों में होती हैं। इनकी कई वजहें हैं जिनमें लापरवाही, नियमों का उल्‍लंघन, ओवर स्‍पीडिंग, रैश ड्राइविंग, संकेतों को न समझना प्रमुख हैं। 

    यह भी पढ़ें- सलामती के लिए सड़क पर बने ब्रेकर ने ली महिला की जान, गुस्‍साई भीड़ ने शव के साथ किया चक्‍का, BDO ने जाम हटवाया