Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल के सामने छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर आरोपियों ने पिता पर किया हमला; दो गिरफ्तार

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 08:42 PM (IST)

    बंगाल के हावड़ा जिले से स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी की खबर सामने आई है। यहां पर सरस्वती पूजा देखने के लिए गई छात्रा के साथ स्कूल के सामने छेड़खानी ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    हावड़ा में स्कूल के सामने छात्रा से छेड़खानी।

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से एक हौरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर सरस्वती पूजा के दिन स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना की जानकारी सामने आई है। इस घटना को लड़कियों के स्कूल के सामने अंजाम दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध करने पर पिता पर हमला

    वहीं, विरोध करने पर तीन युवकों ने छात्रा के पिता का सिर फोड़ कर लहूलुहान कर दिया। पूरी घटना हावड़ा जिले के रामराजातल्ला इलाके की बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीन में से दो आरोपियों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि तीसरा मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

    सरस्वती पूजा देखने गई थी छात्रा

    सूत्रों की मानें तो सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रामराजातल्ला क्षेत्र में कक्षा 10वीं की एक छात्रा अपने पिता को स्कूल में सरस्वती पूजा दिखाने के लिए लेकर आई थी। उस समय तीन युवक स्कूटी पर सवार होकर गर्ल्स स्कूल के सामने सड़क पर घूम रहे थे। कथित तौर पर वे छात्राओं को परेशान कर रहे थे।

    दो आरोपी गिरफ्तार

    आरोप है कि इन लड़कों ने 10वीं की छात्रा के साथ भी छेड़खानी करने की कोशिश की। इस दौरान पिता ने लड़कों का विरोध किया। इस दौरान इन लड़कों ने लड़की के पिता का सिर फोड़ दिया। इस घटना के बाद स्कूल के सामने हंगामा शुरू हो गया।

    हंगामा बढ़ता देख स्थानीय निवासी और अन्य अभिभावक घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर चटर्जीहाट थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने दो आरोपितों को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें: कैब ड्राइवर और डिलीवरी ब्वॉय को बड़ा फायदा पहुंचाने की तैयारी में सरकार, बजट में हुआ था एलान; जानिए क्या है प्लान

    यह भी पढ़ें: मुश्किल में सोनिया गांधी! राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर एक्शन मोड में BJP, विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया