Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sandeshkhali Incident: ईडी ने शेख शाहजहां के छोटे भाई सिराजुद्दीन के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस, समन को कई बार नजरअंदाज करने पर एजेंसी ने की कार्रवाई

    सिराजुद्दीन के देश से भाग जाने की आशंका के चलते ईडी ने भारत के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और सीमा चौकियों को अलर्ट कर दिया है। इसके अलावा सिराजुद्दीन की तस्वीरों सहित महत्वपूर्ण जानकारी इमिग्रेशन अधिकारियों को भेज दी गई है। इस बीच ईडी अधिकारियों ने शेख शाहजहां के एक और छोटे भाई शेख आलमगीर को हिरासत में ले लिया है जिसे पहले सीबीआइ ने गिरफ्तार किया था।

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Tue, 23 Apr 2024 06:38 PM (IST)
    Hero Image
    ईडी ने सिराजुद्दीन को कई बार समन भेजा था, जिसे उसने नजरअंदाज कर दिया।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ईडी ने मंगलवार को संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपित निलंबित तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख सिराजुद्दीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने सिराजुद्दीन को कई बार समन भेजा था, जिसे उसने नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद अब ईडी ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिराजुद्दीन के देश से भाग जाने की आशंका के चलते ईडी ने भारत के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और सीमा चौकियों को अलर्ट कर दिया है। इसके अलावा सिराजुद्दीन की तस्वीरों सहित महत्वपूर्ण जानकारी इमिग्रेशन अधिकारियों को भेज दी गई है। इस बीच ईडी अधिकारियों ने शेख शाहजहां के एक और छोटे भाई शेख आलमगीर को हिरासत में ले लिया है, जिसे पहले सीबीआइ ने गिरफ्तार किया था।

    यह भी पढ़ें: Sandeshkhali Case: संदेशखाली में 100 से अधिक हो सकती है सीबीआई के मामलों की संख्या, हाईकोर्ट के निर्देश पर एजेंसी कर रही जांच

    उल्लेखनीय है कि शाहजहां और उसके करीबी तृणमूल कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं पर उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं का यौन उत्पीडऩ करने के साथ-साथ आदिवासियों सहित ग्रामीणों की जमीन हड़पने के आरोप हैं। राशन वितरण घोटाले में पांच जनवरी को शाहजहां के ठिकानों पर छापेमारी करने गई ईडी की टीम उसके समर्थकों की भीड़ द्वारा हमले का भी आरोप है। उस मामले में भी शाहजहां आरोपित है।

    यह भी पढ़ें: West Bengal: शाहजहां शेख के खिलाफ संदेशखाली के लोगों में भड़का आक्रोश, बड़ी संख्या में शिकायत करने ईडी कार्यालय पहुंचे