Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sandeshkhali Case: संदेशखाली में 100 से अधिक हो सकती है सीबीआई के मामलों की संख्या, हाईकोर्ट के निर्देश पर एजेंसी कर रही जांच

    सीबीआई का दावा है कि उन सभी शिकायतों के दस्तावेज बशीरहाट जिला पुलिस और नैजाट पुलिस स्टेशन से एकत्र किए गए हैं। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सभी शिकायत दस्तावेज और रिपोर्ट अदालत में जमा की जाएगी। कोर्ट के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शाहजहां और उसके करीबियों पर पहले से ही 11 मुकदमे दर्ज हैं।

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Mon, 22 Apr 2024 11:00 PM (IST)
    Hero Image
    सीबीआई का कहना है कि अदालत के आदेश के अनुसार एक डीआईजी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। सीबीआई ने दावा किया है कि उत्तर 24 परगना के संदेशखाली कांड की सभी शिकायतों की जांच के बाद शुरुआत में 80 से ज्यादा मामले दर्ज करने की स्थिति बनी है। ये शिकायतें मुख्य आरोपित व निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख और उसके करीबियों के खिलाफ ई मेलकैंप खोलने के बाद राज्य पुलिस को मिली थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को संदेशखाली के निवासियों से सीधे अधिक शिकायतें प्राप्त करने के लिए ई-मेल आईडी और ऐप खोलने का निर्देश दिया है। इन्हें लिया भी जाने लगा है। जांचकर्ताओं का यह भी दावा है कि मामलों की संख्या सौ से अधिक होने की संभावना है।

    बता दें कि पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद राज्य पुलिस ने शाहजहां और उसके गिरोह के खिलाफ दो और मामले दर्ज किए थे। हाईकोर्ट ने उन दोनों मामलों की जांच भी सीबीआई को सौंप दी है। उन दोनों मामलों में शाहजहां और उसके भाई आलमगीर समेत सात लोग अभी जेल में हैं। बड़ी संख्या में मामलों की जांच के संबंध में सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि अदालत के आदेश के अनुसार एक डीआईजी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।

    संदेशखाली के निवासियों ने शाहजहां और उसके करीबी सहयोगियों के खिलाफ जबरन भूमि अधिग्रहण, पिटाई, हत्या, का प्रयास और दुष्कर्म की शिकायतें दर्ज करना शुरू कर दिया है। बशीरहाट जिला पुलिस की ओर से विभिन्न गांवों में शिविर खोलकर शिकायत प्राप्त की गईं हैं।

    सीबीआई का दावा है कि उन सभी शिकायतों के दस्तावेज बशीरहाट जिला पुलिस और नैजाट पुलिस स्टेशन से एकत्र किए गए हैं। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सभी शिकायत दस्तावेज और रिपोर्ट अदालत में जमा की जाएगी। कोर्ट के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शाहजहां और उसके करीबियों पर पहले से ही 11 मुकदमे दर्ज हैं।