Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RG मेडिकल कॉलेज में नया बवाल, 50 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, पढ़ें आखिर क्या है वजह

    RG Medical College Row दुष्कर्म पीड़िता की न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाते हुए 50 डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है। स्वास्थ्य सुविधा के सूत्रों ने बताया कि सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय मंगलवार सुबह सरकारी अस्पताल के विभिन्न विभागों के प्रमुखों की बैठक में लिया गया। जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर हैं।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 08 Oct 2024 04:16 PM (IST)
    Hero Image
    RG Kar Medical College: 50 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लगभग 50 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया। दुष्कर्म पीड़िता की न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाते हुए डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है।

    स्वास्थ्य सुविधा के सूत्रों ने बताया कि सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय मंगलवार सुबह सरकारी अस्पताल के विभिन्न विभागों के प्रमुखों की बैठक में लिया गया।

    एक वरिष्ठ डॉक्टर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया,“यह आज विभागाध्यक्षों की बैठक में निर्णय लिया गया है। हमारे अस्पताल के सभी 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपने त्यागपत्र पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। यह उन युवा डॉक्टरों के प्रति हमारी एकजुटता व्यक्त करने के लिए है जो एक उद्देश्य के लिए लड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआरएस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स भी ले सकते हैं बड़ा फैसला

    उन्होंने कहा कि एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर भी आरजी कर अस्पताल में अपने सहयोगियों के नक्शेकदम पर चलने पर विचार कर रहे हैं।

    पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर हैं डॉक्टर्स

    डॉक्टरों के संयुक्त मंच ने पश्चिम बंगाल ने उन जूनियर डॉक्टरों के साथ एकजुटता का वादा किया जो आर जी कर अस्पताल की महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के लिए न्याय और भ्रष्टाचार-ग्रस्त स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर हैं।

    यह भी पढ़ें: 'संजय रॉय ने ही किया कोलकाता डॉक्टर का रेप और मर्डर', आरजी कर केस में CBI ने दाखिल की चार्जशीट