RG Kar Doctor Murder Case: 'संजय राय को फांसी से कुछ कम नहीं...' CBI ने की ये मांग; इस दिन कोर्ट सुनाएगा फैसला
RG Kar Doctor Murder Case पिछले साल नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल के आपातकालीन विभाग की चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से पीड़िता का शव बरामद किया गया था। घटना के अगले दिन सिविक वॉलंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया गया था। सीसीटीवी फुटेज में उसे सेमिनार हाल में प्रवेश करते देखा गया था। मौके से उसका हेडफोन भी मिला था।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता के सियालदह कोर्ट में गुरुवार को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले की सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट 18 जनवरी को दोपहर में ढाई बजे फैसला सुनाएगा।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत में 11 नवंबर को इस मामले की सुनवाई शुरू हुई थी। हाई कोर्ट के निर्देश पर इस वारदात की जांच कर रही सीबीआई मामले में पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।
सिविक वॉलंटियर संजय राय को किया गया था गिरफ्तार
पिछले साल नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल के आपातकालीन विभाग की चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से पीड़िता का शव बरामद किया गया था। घटना के अगले दिन सिविक वॉलंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया गया था। सीसीटीवी फुटेज में उसे सेमिनार हाल में प्रवेश करते देखा गया था। मौके से उसका हेडफोन भी मिला था।
सीबीआई ने आरोपपत्र में कहा है कि संजय राय ही मुख्य आरोपी है। हालांकि, पीड़िता के माता-पिता ने अदालत से कहा है कि इस घटना एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। उन्होंने और विस्तृत जांच की मांग की है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुख्य आरोपी संजय राय की फांसी की सजा की मांग की है। वहीं सीबीआई के दावे का विरोध करते हुए आरोपी के वकील ने अदालत से कहा कि पूरी घटना नाटकीय है। आरोपित को झूठे मामले में फंसाया गया है। वह घटना में शामिल नहीं था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।