RG Kar Case: भ्रष्टाचार मामले से मुक्ति के लिए संदीप घोष ने लगाई गुहार, मंगलवार से शुरू होगी आरोप तय करने की प्रक्रिया
कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत पांच लोगों ने अस्पताल के वित्तीय भ्रष्टाचार से मुक्त होने के लिए गुहार लगाई है। मामले में अलीपुर कोर्ट की विशेष अदालत के न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू होगी। जो लोग मामले से मुक्त होना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत पांच लोगों ने अस्पताल के वित्तीय भ्रष्टाचार मामले से मुक्त होने के लिए अलीपुर कोर्ट में आवेदन किया है। इससे पहले घोष ने महिला डाक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले से मुक्त होने के लिए आवेदन किया था।
मंगलवार को अलीपुर कोर्ट की विशेष अदालत के न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि मामले में आरोपितों के खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू होगी। इसलिए जो लोग मामले से मुक्त होना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं।
मामले में आरोप पत्र हो चुका है दाखिल
न्यायाधीश की टिप्पणी के बाद संदीप घोष के अलावा अन्य आरोपितों अफसर अली, बिप्लब सिंह, सुमन हाजरा और आशीष पांडे ने मुक्त होने के लिए आवेदन किया। सीबीआई ने वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में 29 नवंबर को इन लोगों के खिलाफ अलीपुर अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था।
फिलहाल सभी लोग जेल में हैं। घोष पर टेंडरों को लेकर पक्षपात करने, मेडिकल आर्गेनिक कचरे की अवैध बिक्री, मुर्दाघर के शवों के अंग बेचने, पैसे लेकर मेडिकल छात्रों को पास कराने जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं।
इससे पहले संदीप घोष ने वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में आरोप-निर्माण प्रक्रिया की समय-सीमा बढ़ाने की मांग करते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनका अनुरोध था कि सात दिनों के भीतर आरोप तय करने के उच्च न्यायालय के आदेश पर पुनर्विचार किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।