Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election Result: आज आएगा बंगाल की 42 लोकसभा सीटों का परिणाम, सुबह आठ बजे से राज्यभर के 55 मतगणना केंद्रों पर शुरू होगी वोटों की गिनती

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 12:05 AM (IST)

    Lok Sabha Election Result आम जनता का फैसला आज यानि मंगलवार को सामने आ जाएगा। इस दफा लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे 507 प्रत्याशियों में से 42 सांसद चुनने के लिए 6.03 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मालूम हो कि ईवीएम को कुल 394 स्ट्रांग रूम में रखा गया है। 25000से भी अधिक लोग मतगणना के काम में जुटेंगे जिनमें माइक्रो आब्जर्वर भी शामिल होंगे।

    Hero Image
    507 प्रत्याशियों में से 42 सांसद चुनने को करीब 6.03 करोड़ वोटरों ने दिया है अपना मत

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पिछले करीब तीन माह से बंगाल, देश और विदेश के लोगों को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था, वह आ गया है। बंगाल की 42 लोकसभा (लोस) सीटों पर किसके सिर जीत का सेहरा सजेगा, इसे लेकर 507 प्रत्याशियों के साथ-साथ बंगाल के करोड़ों लोग भी बेताब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम जनता का फैसला मंगलवार को सामने आ जाएगा। इस दफा लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे 507 प्रत्याशियों में से 42 सांसद चुनने के लिए 6.03 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

    मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

    कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जो फिल्म, कला क्षेत्र से हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो पांच, चार और तीन बार सांसद रह चुके हैैं। तृणमूल, भाजपा, वाममोर्चा और कांग्रेस के प्रत्याशी सर्वाधिक हैं। एक ओर जहां मतगणना की तैयारी में सोमवार को पूरे दिन चुनाव आयोग के अधिकारी व्यस्त रहे, तो दूसरी ओर चुनावी अखाड़े में कूदे प्रत्याशी भी अपनी-अपनी तैयारी में लगे हुए थे। इस बार मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरी मतगणना पर कैमरे से नजर रखी जाएगी।

    कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने अलग-अलग बंदोबस्त

    चुनावी नतीजे देखने-सुनने के लिए सभी दलों के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने अलग-अलग बंदोबस्त किए हैं। कुछ ने प्रोजेक्टर लगाया है। विभिन्न एग्जिट पोल में भाजपा की भारी जीत का पूर्वानुमान जताया गया है। सभी दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बार ईवीएम को लेकर विपक्षी दल काफी हो हल्ला मचा रहे हैं। इसे लेकर मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

    4,944 टेबल पर होगी वोटों की गिनती

    बंगाल में कुल 55 जगहों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार 55 जगहों पर कुल 418 काउंटिंग हाल होंगे, जिनमें कुल 4,944 टेबल लगे होंगे। कूचबिहार लोकसभा (लोस) सीट के शीतलकूची और दिनहाटा विधानसभा (विस) केंद्र में 23 चरणों में वोटों की गिनती होगी जबकि दार्जिलिंग लोस सीट के चोपरा विधानसभा केंद्र में सबसे कम नौ चरणों में मतगणना होगी। मालूम हो कि शीतलकूची, दिनहाटा व चोपरा में क्रमश: 310, 318 व 251 मतदान केंद्र हैं।

    ईवीएम को कुल 394 स्ट्रांग रूम में रखा गया 

    मालूम हो कि ईवीएम को कुल 394 स्ट्रांग रूम में रखा गया है। 25,000 से भी अधिक लोग मतगणना के काम में जुटेंगे, जिनमें माइक्रो आब्जर्वर भी शामिल होंगे। प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट व एक माइक्रो आब्जर्वर होगा। मालूम हो कि बंगाल की 42 सीटों पर कुल 507 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है, जिनमें 434 पुरूष व 72 महिलाएं व एक तृतीय लिंगी शामिल हैं।

    बंगाल में मतगणना

    कुल प्रत्याशी-507

    कुल मतदाता-7,60,10,006

    पुरुष मतदाता-3,86,13,415

    महिला मतदाता-3,73,94,818

    तृतीय लिंगी-1773

    कुल मतदान प्रतिशत-79.31

    यह भी पढ़ें- West Bengal: बंगाल में मतदान के बाद हिंसा जारी, कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने छोड़े घर, ममता की पार्टी पर लगा आरोप