Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal में शांतिपूर्वक तरीके से 2,500 से अधिक रामनवमी शोभायात्रा निकली, भाजपा ने हमले का लगाया आरोप

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 03:43 AM (IST)

    रामनवमी के अवसर पर बंगाल में करीब 2500 शोभायात्राएं शांतिपूर्वक निकाली गईं। भाजपा व तृणमूल नेताओं ने भी हिस्सा लिया। कोलकाता में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। हालांकि भाजपा ने पार्क सर्कस में श्रद्धालुओं पर हमले का आरोप लगाया है जिसे कोलकाता पुलिस ने खारिज कर दिया है। मालदा और सिलीगुड़ी में हिंदू-मुस्लिम सौहार्द्र की मिसाल देखने को मिली है।

    Hero Image
    बंगाल में शांतिपूर्ण रामनवमी मनाई गई। (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में तनाव और अशांति की आशंका के बीच रविवार को कड़ी सुरक्षा में रामनवमी उत्सव शांतिपूर्वक मना। कई हिंदू संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं आदि की ओर से पूरे बंगाल में करीब 2,500 शोभायात्राएं निकाले जाने का दावा किया गया है। भाजपा के साथ तृणमूल नेता भी शोभायात्राओं में शामिल हुए। पिछले दो-तीन वर्षों से रामनवमी पर राज्य के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा को देखते हुए इस बार किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। अकेले कोलकाता में 60 से ज्यादा शोभायात्राएं निकाली गई, जिसके लिए लगभग 5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा की ओर से कई जगहों पर पुलिस पर शोभायात्राओं को रोकने का भी आरोप लगाया गया। सिलीगुड़ी में रामनवमी शोभायात्रा पर मुस्लिम युवकों ने पुष्प वर्षा की। मालदा में सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र का प्रदर्शन करते हुए मुसलमानों ने शोभायात्रा के दौरान मिठाई और पानी की बोतलें बांटी और श्रद्धालुओं को फूल भेंट किए।

    सरकार बदली तो अत्याचारियों को उल्टा लटकाएंगे : सुवेंदु

    बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल को चेतावनी दी कि बंगाल में सरकार बदलने पर अत्याचारियों को सीधा करके उल्टा लटकाएंगे। वहीं अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक शोभायात्रा के दौरान कहा कि बंगाल में मतदान में हिस्सा नहीं लेने वाले नौ प्रतिशत हिंदू हमारे साथ खड़े हो जाएं, तो बंगाल रामराज्य स्थापित हो जाएगा।

    रामनवमी जुलूस से वापस लौटते समय हिंदुओं पर हमले का आरोप कोलकाता के मुस्लिम बहुल पार्क सर्कस इलाके में रविवार को देर शाम एक शोभायात्रा से वापस लौटते समय हिंदू श्रद्धालुओं पर कथित हमले की घटना पर आरोप लगाया गया।

    भाजपा अध्यक्ष ने लगाए आरोप

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने एक्स पर एक पोस्ट कर आरोप लगाया कि पार्क सर्कस में सेवन प्वाइंट के पास शोभायात्रा से लौटते वक्त भगवा झंडा ले जाने के कारण बिंदुओं पर हमला किया और वाहनों पर पत्थर बरसाए गए। कारों के शीशे तोड़ दिए गए। इस घटना पर कोलकाता पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पार्क सर्कस इलाके में किसी भी जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी, न ही इलाके में ऐसी कोई घटना हुई है।

    यह भी पढ़ें: West Bengal: TMC के दो गुटों में झड़प, 100 से ज्यादा लोगों ने किया हमला; कई राउंड गोलीबारी