Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जन्मजात विद्रोही हैं ममता बनर्जी: प्रणब मुखर्जी

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Wed, 18 Oct 2017 11:58 AM (IST)

    प्रणब मुखर्जी ने अपनी नई किताब 'द कोएलेशन ईयर्स' में बताया है कि ममता बनर्जी ने अपना कैरियर निडर होकर और आक्रामक अंदाज में बनाया है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    जन्मजात विद्रोही हैं ममता बनर्जी: प्रणब मुखर्जी

    नई दिल्ली, [प्रेट्र] । पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'जन्मजात विद्रोही' करार दिया है। साथ ही बताया कि ममता उन्हें अपमानित और शर्मिदा करते हुए एक बैठक से उठकर चली गई थीं।

    प्रणब मुखर्जी ने अपनी नई किताब 'द कोएलेशन ईयर्स' में बताया है कि ममता बनर्जी ने अपना कैरियर निडर होकर और आक्रामक अंदाज में बनाया है। और यह उनके अपने संघर्षो का नतीजा है।

    ममता बनर्जी के पैदाइशी बागी होने की बात कहते हुए मुखर्जी ने कहा कि इस बात को सबसे अच्छे तरीके से 1992 में पश्चिम बंगाल कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव से समझा जा सकता है। इन चुनावों में ममता हार गई थीं। तब उन्होंने एकाएक अपना मन बदला था और राज्य में पार्टी के ओपन इलेक्शन कराने की मांग की थी। ममता में एक ऐसा ऑरा है जिससे उनकी अनदेखी असंभव थी।