Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Attack On ED: ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड शाहजहां अभी भी फरार

    Updated: Fri, 12 Jan 2024 04:17 PM (IST)

    बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी की टीम पर हुए हमले के सिलसिले में घटना के सात दिन बाद आखिरकार दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। हालांकि इस घटना का मास्टरमाइंड सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख अभी भी फरार है। हमले के संबंध में ईडी पहले ही नजात थाने में शिकायत दर्ज करा चुकी है।

    Hero Image
    ED अधिकारियों पर हमले के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी की टीम पर हुए हमले के सिलसिले में घटना के सात दिन बाद आखिरकार दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। हालांकि इस घटना का मास्टरमाइंड सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख अभी भी फरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्थानीय नजात थाने की पुलिस ने दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इनके नाम मेहेबूर मोल्ला और सुकमल सरदार है। दोनों आरोपित सरबेरिया-गहरहाटी ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक मत्स्य पालन परिसर में छिपे हुए थे, उसी इलाके में शाहजहां का घर है।

    पुलिस ने कहा कि हमले के दिन उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान की गई और गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को बशीरहाट अनुमंडल अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

    उल्लेखनीय है कि ईडी अधिकारियों पर पांच जनवरी को उस समय हमला किया गया था, जब वे राशन घोटाले में अनियमितताओं के सिलसिले में छापेमारी करने संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां के घर गए थे। हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए थे और उनके मोबाइल फोन, लैपटाप और पर्स भी लूट लिए गए थे। उपद्रवियों ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। हमले के संबंध में ईडी पहले ही नजात थाने में शिकायत दर्ज करा चुकी है।

    यह भी पढ़ें- Ram Mandir : 'ज्ञानी महापुरुष...', कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह को चुभ गया भाई दिग्विजय सिंह का राम मंदिर पर दिया बयान

    यह भी पढ़ें- Ram Mandir : 'रामलला की 'प्राण प्रतिष्ठा' का निमंत्रण मुझे नहीं मिला, लेकिन मैं अयोध्या जाऊंगा', मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एलान