Attack On ED: ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड शाहजहां अभी भी फरार
बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी की टीम पर हुए हमले के सिलसिले में घटना के सात दिन बाद आखिरकार दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। हालांकि इस घटना का मास्टरमाइंड सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख अभी भी फरार है। हमले के संबंध में ईडी पहले ही नजात थाने में शिकायत दर्ज करा चुकी है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी की टीम पर हुए हमले के सिलसिले में घटना के सात दिन बाद आखिरकार दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। हालांकि इस घटना का मास्टरमाइंड सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख अभी भी फरार है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्थानीय नजात थाने की पुलिस ने दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इनके नाम मेहेबूर मोल्ला और सुकमल सरदार है। दोनों आरोपित सरबेरिया-गहरहाटी ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक मत्स्य पालन परिसर में छिपे हुए थे, उसी इलाके में शाहजहां का घर है।
West Bengal | In Sandeshkhali ED attack case, Basirhat subdivision court remands the two arrested to three-day police custody https://t.co/m9qgNgQL6W
— ANI (@ANI) January 12, 2024
पुलिस ने कहा कि हमले के दिन उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान की गई और गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को बशीरहाट अनुमंडल अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि ईडी अधिकारियों पर पांच जनवरी को उस समय हमला किया गया था, जब वे राशन घोटाले में अनियमितताओं के सिलसिले में छापेमारी करने संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां के घर गए थे। हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए थे और उनके मोबाइल फोन, लैपटाप और पर्स भी लूट लिए गए थे। उपद्रवियों ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। हमले के संबंध में ईडी पहले ही नजात थाने में शिकायत दर्ज करा चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।