Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir : 'रामलला की 'प्राण प्रतिष्ठा' का निमंत्रण मुझे नहीं मिला, लेकिन मैं अयोध्या जाऊंगा', मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एलान

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Fri, 12 Jan 2024 03:38 PM (IST)

    उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा “मुझे राम मंदिर के उद्घाटन (22 जनवरी को) के लिए निमंत्रण नहीं मिला है। हम श्रीराम को प्रणाम करने के लिए उनके (भाजपा) पीछे नहीं भाग रहे हैं। हम भी राम की पूजा करते हैं लेकिन वे (भाजपा) राम मंदिर मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं। हम उनकी राजनीति का विरोध करते हैं श्री रामचन्द्र का नहीं।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि 22 जनवरी के बाद मैं भगवान राम का दर्शन करने के लिए अयोध्या जाऊंगा।

    पीटीआई, शिवमोगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा कि 22 जनवरी के बाद जब भी समय मिलेगा, वह भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उस दिन राज्य भर के राम मंदिरों में विशेष पूजा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “मुझे राम मंदिर के उद्घाटन (22 जनवरी को) के लिए निमंत्रण नहीं मिला है। हम श्रीराम को प्रणाम करने के लिए उनके (भाजपा) पीछे नहीं भाग रहे हैं। हम भी राम की पूजा करते हैं लेकिन वे (भाजपा) राम मंदिर मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं। हम उनकी राजनीति का विरोध करते हैं, श्री रामचन्द्र का नहीं।"

    यह भी पढ़ें: PM Modi Maharashtra Visit Live: 'फिर दोहराता हूं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने तक...' नासिक में बोले पीएम मोदी

    कांग्रेस सरकार की पांचवीं गारंटी 'युवा निधि' का शुभारंभ करने यहां पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 22 जनवरी को राज्य भर के राम मंदिरों में विशेष पूजा करेंगे। सिद्धारमैया ने कहा, "मैं देख लूंगा...22 जनवरी के बाद जब भी मुझे कुछ समय मिलेगा मैं श्रीराम से प्रार्थना करने के लिए अयोध्या जाऊंगा। हम राम के खिलाफ नहीं हैं, हम केवल भाजपा की राजनीति का विरोध करते हैं।"

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir : 'ज्ञानी महापुरुष...', कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह को चुभ गया भाई दिग्विजय सिंह का राम मंदिर पर दिया बयान