Partha Chatterjee ने पालतू कुत्तों के लिए अलग से ले रखा था आलीशान फ्लैट, चोर-चोर कह कर लोगों ने किया घेरने का प्रयास
Partha Chatterjee बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही ईडी को मामले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी के बारे में चौंकाने वाली बात पता चली है। ईडी ने अपनी तफ्तीश में पाया है कि पार्थ ने अपने पालतू कुत्तों के लिए अलग से आलीशान फ्लैट ले रखा था।

कोलकाता, आनलाइन डेस्क। Partha Chatterjee latest update बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही ईडी को मामले में गिरफ्तार राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के बारे में चौंकाने वाली बात पता चली है। ईडी ने अपनी तफ्तीश में पाया है कि पार्थ ने अपने पालतू कुत्तों के लिए अलग से आलीशान फ्लैट ले रखा था। यह फ्लैट उसी डायमंड सिटी में है, जहां पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी का फ्लैट है।
ईडी ने गत शनिवार को उसी फ्लैट में छापामारी करके करोड़ों की नगदी और लाखों के जेवर बरामद किए थे। दरअसल पार्थ को कुत्तों से खास लगाव है। उनकी दिवंगत पत्नी बबली चटर्जी भी कुत्तों से बेहद प्यार करती थीं। बबली का 2017 में दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया था।
कुत्तों के अस्पताल का निर्माण करना चाहते हैं
शिक्षा मंत्री रहते पार्थ ने कहा था कि वे अपनी पत्नी की याद में कुत्तों के अस्पताल का निर्माण करना चाहते हैं। पार्थ ने कई कुत्ते पाल रखे हैं। ईडी को घोटाले की जांच में एक फ्लैट का पता चला है, जहां पार्थ ने अपने पालतू कुत्तों को लाकर रखा था। वह फ्लैट पूरी तरह से वातानुकूलित है और वहां कुत्तों के लिए खाने-पीने से लेकर तमाम व्यवस्था है। कुत्तों की देखभाल के लिए कई लोग रखे गए हैं।
कुत्तों की नियमित रूप से शारीरिक जांच कराई जाती है। ईडी ने मैराथन पूछताछ के बाद गत शनिवार को पार्थ को गिरफ्तार किया था। उनपर रुपये लेकर शिक्षक की नौकरी बेचने का आरोप है। इस मामले में अर्पिता को भी ईडी गिरफ्तार कर चुकी है, जो इस काली कमाई को अपने पास संभालकर रखती थी।
अस्पताल के बाहर लगे चोर-चोर के नारे
एयर एम्बुलेंस से भुवनेश्वर पहुंचे पश्चिम बंगाल के व्यापार एवं उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी व्हील चेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से बाहर निकले। इसके बाद उन्हें एक विशेष एम्बुलेंस से एम्स ले जाया गया। पार्थ को एम्स ले जाते समय रास्ते में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा है। रास्ते में लोगों ने पार्थ चटर्जी को देखते ही चोर-चोर कहते हुए उनके काफिले को घेरने का प्रयास किया। वहीं भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पार्थ चटर्जी स्वस्थ हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं
उधर, भुवनेश्वर एम्स के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि पार्थ चटर्जी स्वस्थ हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। ईडी ने अदालत के समक्ष पार्थ चटर्जी की एम्स भुवनेश्वर मेडिकल रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पार्थ चटर्जी फिट और स्थिर है। बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने 24 जुलाई को ईडी को 69 वर्षीय टीएमसी नेता को पड़ोसी राज्य में एक एयर एम्बुलेंस के जरिए ले जाकर हेल्थ चेकअप कराने का निर्देश दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।