West Bengal Panchayat Polls 2023: बंगाल में पंचायत चुनाव की गहमागहमी, 2 नवंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक
West Bengal Panchayat elections 2023 पंचायत चुनाव की गहमागहमी के बीच बंगाल में मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) कार्यालय ने 2 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई ह ...और पढ़ें

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव की गहमागहमी के बीच राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) कार्यालय ने अगले महीने की शुरुआत में राज्य के सभी राजनीतिक दलों की 2 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में संशोधित मतदाता सूची को अंतिम रूप देने पर चर्चा होगी।
9 नवंबर को मतदाता सूची का मसौदा होगा प्रकाशित
बता दें कि चुनाव आयोग 9 नवंबर को मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित करेगा। संशोधित मतदाता सूची अगले साल पांच जनवरी को जारी की जाएगी। मतदाता सूची जारी करने के पहले आयोग सभी दलों की राय लेगा। हालांकि जानकारों का कहना है कि बैठक का राज्य के पंचायत चुनाव से कोई सीधा संबंध नहीं है, क्योंकि केंद्रीय चुनाव आयोग मतदाता सूची तैयार करता है और राज्य चुनाव आयोग उस सूची के अनुसार पंचायत या नगरपालिका चुनाव संपन्न करवाता है।

सर्वदलीय बैठक से पंचायत चुनाव का कोई लेना-देना
पंचायत चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग जिम्मेदार है। नतीजतन, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक से पंचायत चुनाव का कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि हर बार जब मतदाता सूची में संशोधन किया जाता है तो इस तरह की सर्वदलीय बैठक राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी और उनके कार्यालय द्वारा आयोजित की जाती है।
इस बार भी कुछ इसी तरह की बैठक बुलाई गई है। अब तक साल में एक बार वोटर लिस्ट में अपने नाम शामिल करवा सकते थे, लेकिन अब वह नियम बदल गया है। अब से, आवेदकों के पास साल में चार बार अपना नाम वापस लेने का अवसर है। वहीं, मतदाता सूची आवेदन के फार्म में भी बदलाव किया गया है। नतीजतन, उन सभी मुद्दों पर दो नवंबर को होने वाली सर्वदलीय बैठक में चर्चा हो सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।