Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवती को मिली धमकी; पाकिस्तानी डॉन बोला- 15 दिनों में माफी मांग लो, नहीं बाद में पछताना पड़ता है

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 08:03 PM (IST)

    दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को धमकी मिली है। यह धमकी पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने दुबई से दी है। उसने मिथुन चक्रवर्ती से 15 दिनों में माफी मांगने को कहा है। 27 अक्टूबर को मिथुन चक्रवर्ती ने भड़काऊ भाषण दिया था। शहजाद भट्टी ने मिथुन के इसी बयान को लेकर धमकी दी है। हाल ही में अभिनेता सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं।

    Hero Image
    दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिली धमकी। ( फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। काफी दिनों से सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का मुद्दा चर्चा में है। जहां सलमान को लगातार धमकियां मिल रही हैं, वहीं सलमान के साथ बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को भी हाल ही में धमकी मिली है। इसी क्रम में अब दिग्गज अभिनेता और बंगाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकी मिलने की खबर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई से दी गई मिथुन को धमकी

    खबर है कि मिथुन को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने धमकी दी है और उनको 15 दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा है। यह भी कहा है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनको पछताना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि मिथुन को दुबई से यह धमकी दी गई है। पाकिस्तानी डॉन के दो वीडियो सामने आए हैं। इसमें वह मिथुन के हालिया बयान पर धमकी दे रहा है।

    मिथुन ने क्या दिया था बयान?

    बता दें कि मिथुन ने पिछले महीने 27 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान कोलकाता में पार्टी के एक कार्यक्रम में कथित रूप से भड़काऊ भाषण दिया था। इसको लेकर उनके खिलाफ हाल में एफआईआर भी दर्ज की गई है। मिथुन ने मंच पर अमित शाह की उपस्थिति में कहा था, "टीएमसी के एक विधायक ने कहा था कि यहां (मुर्शिदाबाद जिले) में 70 प्रतिशत आबादी मुसलमान की है। हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा दिया जाएगा। मैं गृह मंत्री के सामने कहता हूं कि हम तुम्हें काटकर नदी में नहीं बहाएंगे लेकिन तुम्हारी जमीन में जरूर गाड़ देंगे।"

    विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर मिथुन ने किया था पलटवार

    दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान मुर्शिदाबाद के भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर ने कथित रूप से हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहाने वाला बयान दिया था, जिस पर खासा विवाद हुआ था। उसी बयान पर मिथुन ने पलटवार किया था।

    बाद में पछताना पड़ता है: पाकिस्तानी डॉन

    मिथुन के इसी बयान पर पाकिस्तानी डॉन ने उनको धमकी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, डॉन ने कहा है कि मिथुन साहब मेरी आपको सलाह है कि 10-15 दिनों में वीडियो जारी कर माफी मांग लो, यही बेहतर है और ऐसा करना बनता भी है। आपने दिल दुखाया है। आपको दूसरी मजहबों के लोगों ने जितना प्यार किया है, उतनी इज्जत मुसलमानों ने भी दी है। इस उम्र में आपको बकवास नहीं करना चाहिए। बाद में पछताना पड़ता है। बता दें कि मिथुन को इसी साल दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।

    यह भी पढ़ें: 'सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा लें', अभिनेता को फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी

    यह भी पढ़ें: 'बिश्नोई समाज के लिए जेल जाने का कोई पछतावा नहीं', सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी पुलिस के सामने बोला