'बिश्नोई समाज के लिए जेल जाने का कोई पछतावा नहीं', सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी पुलिस के सामने बोला
12 अक्टूबर को मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीन शूटरों ने बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद से अभिनेता सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। सलमान खान को पहला धमकी भरा संदेश 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजा गया था।
एएनआई, मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले भीखा राम को मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा संदेश भेजा था। इसमें उसने अभिनेता सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी।
आरोपी ने संदेश में कहा था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। अब आरोपी भीखाराम ने कहा कि उसे बिश्नोई समाज की खातिर जेल जाने पर कोई अफसोस नहीं है। उसने कहा कि वह बिश्नोई समाज के लिए जेल जा रहा है।
लॉरेंस के वीडियो देखता है भीखाराम
मुंबई की वर्ली पुलिस ने भीखाराम से पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई अपना आदर्श मानता है। उसने यह भी बताया कि सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी बिश्नोई समुदाय के लिए एक मंदिर बनवाने की खातिर मांगी थी। वर्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी नियमित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो को देखता था। उसे इस बात पर गर्व है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर से बिश्नोई समुदाय के लिए क्या कर रहा है।
सलमान ने कभी माफी नहीं मांगी
आरोपी ने कहा कि सलमान खान ने जो भी किया... उस पर कभी माफी नहीं मांगी है। चाहे वह हिट-एंड-रन केस हो या काला हिरण शिकार का मामला। उसने यह भी कहा कि लॉरेंस बिश्नोई बिल्कुल सही कर रहा है। 32 वर्षीय भीखाराम को कर्नाटक से पुलिस ने दबोचा है। बता दें कि एक सप्ताह में सलमान खान को यह दूसरी धमकी मिली है।
मैसेज में क्या दी थी धमकी?
मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज मिला था। इसमें आरोपी ने लिखा था कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो वे हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगे या पांच करोड़ रुपये दे। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो हम उसे मार देंगे। हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है।
लगातार सलमान को मिल रहीं धमकियां
सलमान खान को पहले भी जान से मारने और दो करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी मिल चुकी है। धमकी भेजने वाले ने कहा था कि अगर पैसे नहीं दिए तो सलमान खान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। 24 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकी दी और पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।