Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Train Crash: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में इंजन चालक और गार्ड भी जख्मी, अस्पताल में चल रहा इलाज

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 08:22 PM (IST)

    ओडिशा में तिहरी ट्रेन दुर्घटना में दो ट्रेनों के इंजन चालक और गार्ड घायल हो गए जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि इंजन चालक और मालगाड़ी का गार्ड हालांकि बाल-बाल बच गए। फाइल फोटो।

    Hero Image
    ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में इंजन चालक और गार्ड भी जख्मी। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ओडिशा में तिहरी ट्रेन दुर्घटना में दो ट्रेनों के इंजन चालक और गार्ड घायल हो गए, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि इंजन चालक और मालगाड़ी का गार्ड हालांकि बाल-बाल बच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलग- अलग चल रहा है लोको पायलट और गार्ड का इलाज

    मालूम हो कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट और उनके सहायक के साथ-साथ गार्ड और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के गार्ड घायलों सूची में हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और कोरोमंडल एक्सप्रेस के गार्ड और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के गार्ड का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

    हादसे में 288 लोगों की मौत

    प्राथमिक तौर पर कहा जा रहा है कि मालगाड़ी पटरियों के बगल में एक लूप लाइन पर खड़ी थी, जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस गुजर रही थी, जब वह पटरी से उतर गई और उसके कुछ डिब्बे उस पर गिर गए। शुक्रवार की रात की दुर्घटना में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और 1091 घायल हो गए।

    भारत की चौथी सबसे घातक रेल दुर्घटना

    ट्रेन दुर्घटना, उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार, भारत में चौथी सबसे घातक दुर्घटना, बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास, कोलकाता से लगभग 250 किमी दक्षिण और भुवनेश्वर से 170 किमी उत्तर में हुई है।

    comedy show banner