Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक 200 उपद्रवी गिरफ्तार, घर लौटे कई परिवार; जानिए अब कैसे हैं हालात

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 04:25 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर शुक्रवार से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन के चलते मुर्शिदाबाद में हालात तनावपूर्ण हो गए थे। अब हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 200 को पार कर गई है। राज्य पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक जावेद शमीम ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया है धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं।

    Hero Image
    मुर्शिदाबाद हिंसा में पुलिस ने कई आरोपियों को किया गिरफ्तार (फोटो-एएनआई)

    एजेंसी, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ हिंसा जारी है। इसके बाद अब हालात को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 200 को पार कर गई है, राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस सिलसिले में सोमवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भांगर, मिनाखा, संदेशखली और ढाका से आईएसएफ कार्यकर्ता और स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन के लिए रामलीला मैदान जा रहे थे। रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को घेर लिया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

    अशांत इलाकों में रूट मार्च 

    राज्य पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जावेद शमीम ने इस बात की पुष्टि की है कि इस मामले में गिरफ्तारियां 200 से अधिक हो गई हैं। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में अशांत इलाकों में स्थिति अब सामान्य है। उन्होंने आगे कहा, 'अशांत इलाकों में लगातार रूट मार्च किए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। दुकानें और प्रतिष्ठान खुलने लगे हैं।

    कई जगहों पर इंटरनेट बंद

    जावेद शमीम ने आगे कहा कि दूसरे राज्यों के कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा स्थिति के बारे में अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए फिलहाल कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विस्थापितों की उनके घरों तक वापसी सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब तक 19 परिवार अपने घर लौट आए हैं।

    दक्षिण 24 परगना में हिंसा?

    इस बीच, सोमवार दोपहर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के अल्पसंख्यक बहुल भांगर विधानसभा क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस और भांगर के ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (एआईएसएफ) के समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जब उन्हें कोलकाता में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन स्थल पर जाने से रोक दिया गया।

    यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा में 500 हिंदू परिवारों का पलायन, BSF पर फायरिंग, 200 घर जलाने का दावा; BJP ने AFSPA की मांग की