Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुछ और दिन करें इंतजार...', पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के मुर्शिदाबाद दौरे को टालने की सीएम ममता की अपील

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 05:47 PM (IST)

    सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्यपाल के जिले का दौरा करने की संभावना संबंधी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को कहा कि मैं गैर-स्थानीय लोगों से अनुरोध करूंगी कि वे अभी मुर्शिदाबाद का दौरा न करें। मुख्यमंत्री ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि मैं राज्यपाल से कुछ और दिन इंतजार करने की अपील करूंगी क्योंकि विश्वास बहाली के उपाय किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    सीएम ममता ने कहा कि मैं गैर-स्थानीय लोगों से अनुरोध करूंगी कि वे अभी मुर्शिदाबाद का दौरा न करें।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का प्रस्तावित दौरा स्थगित करने की अपील की है।

    उन्होंने कहा कि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और विश्वास बहाली के उपाय किए जा रहे हैं। ममता की यह टिप्पणी उन खबरों की पृष्ठभूमि में आई है जिनमें कहा गया था कि राज्यपाल बोस पिछले सप्ताह मुस्लिम बहुल जिले में हुई हिंसा के बाद जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए मुर्शिदाबाद जाने की योजना बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ममता ने लोगों से की गुजारिश

    बनर्जी ने शुक्रवार को राज्यपाल के जिले का दौरा करने की संभावना संबंधी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को कहा कि मैं गैर-स्थानीय लोगों से अनुरोध करूंगी कि वे अभी मुर्शिदाबाद का दौरा न करें। मुख्यमंत्री ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि मैं राज्यपाल से कुछ और दिन इंतजार करने की अपील करूंगी क्योंकि विश्वास बहाली के उपाय किए जा रहे हैं। स्थिति सामान्य हो रही है।

    संशोधित वक्फ अधिनियम के खिलाफ पिछले सप्ताह हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा में कम से कम तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

    सीमा सुरक्षा नियमों की आलोचना

    मुख्यमंत्री ने सीमा सुरक्षा नियमों में बदलाव को लेकर केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) एक नया कानून लेकर आए हैं, जिसमें बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर (सीमा से) कर दिया गया है। इसलिए, बीएसएफ की जवाबदेही होनी चाहिए।

    उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय सीमा पार से पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने वाले लोगों की जानकारी राज्य सरकार के साथ साझा नहीं कर रहा है। ममता ने दावा किया कि पहले हमें ऐसी जानकारी मिलती थी, लेकिन अब इसे हमारे साथ साझा नहीं किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने TMC नेता के भाई की दुकान फूंकी; भाजपा ने ममता सरकार को घेरा

    comedy show banner
    comedy show banner