थानेदार को TMC नेता ने दी थी गाली, अब मुर्शिदाबाद SP ने दिया सीधा संदेश, बोले- सिस्टम से ऊपर कोई नहीं
तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल के विवादों में घिरे रहने के बीच मुर्शिदाबाद के नए एसपी कुमार सनी राज ने कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सिस्टम से ऊपर नहीं है। डोमकल में एक रक्तदान शिविर में एसपी ने कहा कि कुछ गाड़ियां लेकर घूमने से कोई महान नहीं बन जाता। विधायक नेता पुलिस सभी मिलकर सरकार बनाते हैं और प्रशासन चलाते हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल की ओर से बोलपुर थाना इंचार्ज को फोन पर अपशब्द कहने और डराने-धमकाने को लेकर जारी विवाद के बीच मुर्शिदाबाद के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार सनी राज ने कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति सिस्टम से ऊपर नहीं है।
अनुब्रत ने अपनी गलती के लिए मांगी है माफी
जिले के डोमकल इलाके में एक रक्तदान शिविर में एसपी ने कहा कि तीन-चार गाडि़यां लेकर घूमने से कोई महान नहीं बन जाता। सिस्टम के सामने कोई कुछ नहीं होता। विधायक, नेता, पुलिस सभी को मिलाकर सरकार बनती हैं। प्रशासन इन सभी से चलता है। वहां अकेला कोई कुछ नहीं होता। मालूम हो कि अनुब्रत ने अपने किए के लिए माफी मांग ली है। उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।