Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल में लगेगा मोदी मेला, पीएम से होगी सीधी बात

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Fri, 19 May 2017 12:53 PM (IST)

    भाजपा नेताओं का मानना है कि इस मेले से पार्टी का जनता से संपर्क बढ़ेगा। यह कार्यक्रम 'मन की बात' से भी अधिक लोकप्रिय होगा।

    पश्चिम बंगाल में लगेगा मोदी मेला, पीएम से होगी सीधी बात

     कोलकाता, [ जागरण संवाददाता] । राज्य में अब 'मोदी मेला' का आयोजन किया जाएगा। सभी जिलों में यह मेला 26 मई से शुरू होगा। माना जा रहा है कि जनसंपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र ने यह पहल की है। इस मेले में 'मन की बात' की तर्ज पर 'जन की बात' कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें साधारण व्यक्ति ऐप और इंटरनेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात कर सकते हैं। लोग अपनी समस्याएं एवं मांगें प्रधानमंत्री के समक्ष रख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     भाजपा नेताओं का मानना है कि इस मेले से पार्टी का जनता से संपर्क बढ़ेगा। यह कार्यक्रम 'मन की बात' से भी अधिक लोकप्रिय होगा। इसके साथ ही भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ेगा। यह मेला 15 जून तक चलेगा।

     इसमें मोदी सरकार के तीन वर्षो की उपलब्धियां आम जनता को बताई जाएंगी। मेले में सुरेश प्रभु, स्मृति ईरानी सहित भाजपा के कई अन्य शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे। बताया जा रहा है कि राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र की ओर से इस मेले का आयोजन किया गया है। इससे भाजपा जनता में लोकप्रियता बढ़ना चाहती है।

    यह भी पढ़ें: रोजवैली चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल सांसद सुदीप को मिली जमानत

    यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी के चलते बंद हुई अदालत