Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को बताया बिजनेसमैन और ठग लिए 44 लाख, मैट्रिमोनियल साइट पर युवती को जालसाज ने ऐसे लगाया चूना

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 10:41 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक युवती को मैट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से एक युवक से परिचय हुआ जिसने खुद को व्यवसायी बताकर उससे 44 लाख रुपये ठग लिए। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।

    Hero Image
    खुद को बताया बिजनेसमैन और ठग लिए 44 लाख। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। मैट्रिमोनियल वेबसाइट से परिचय होने के बाद एक युवक ने बंगाल के हुगली जिले की एक युवती से 44 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

    मुख्य आरोपित अभी भी फरार है। हुगली ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक कल्याण सरकार ने बताया कि एक युवती ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर मुलाकात के जरिए उसके साथ धोखाधड़ी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी ने खुद को बताया था व्यवसायी

    शिकायतकर्ता युवती का दावा है कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर मिले युवक ने खुद को एक व्यवसायी के रूप में पेश किया। दोनों पक्षों ने रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा। इस दौरान युवक ने युवती को बताया कि उसके चावल के कारोबार में जीएसटी से संबंधित एक समस्या है। उसका बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है।

    44 लाख रुपये का लगाया चूना

    उसे तुरंत बड़ी रकम की जरूरत थी। युवती का परिवार पैसे देने के लिए तैयार हो गया। उन्होंने किश्तों में लगभग 44 लाख रुपये पांच बैंक खातों में भेज दिए। लेकिन पैसे मिलने के बाद युवक ने बातचीत करना बंद कर दिया।

    अपनी वैवाहिक प्रोफाइल भी डिलीट कर दी। इसके बाद युवती ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के मोबाइल, कई एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक जब्त कर लिए हैं। दोनों के पास से छह लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बाकी पैसे का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। साथ ही मुख्य आरोपित का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: 'मुस्लिम बहुल इलाकों में न जाएं पर्यटक', सुवेंदु अधिकारी का विवादित बयान; TMC मंत्री बोलीं- आतंकी की तरह बात कर रहे