Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुस्लिम बहुल इलाकों में न जाएं पर्यटक', सुवेंदु अधिकारी का विवादित बयान; TMC मंत्री बोलीं- आतंकी की तरह बात कर रहे

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:01 PM (IST)

    भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने पहलगाम हमले के बाद पर्यटकों को मुस्लिम-बहुल क्षेत्रों से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धर्म के आधार पर पर्यटकों की हत्या हुई इसलिए बंगालियों को ऐसे स्थानों पर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और ओडिशा जैसे स्थानों पर जाने का सुझाव दिया।

    Hero Image
    सुवेंदु ने कहा कि ऐसी जगहों पर न जाएं, जहां मुस्लिम आबादी है (फोटो: पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पहलगाम आतंकी हमले का हवाला देकर पर्यटकों को मुस्लिम-बहुल स्थलों पर नहीं जाने की नसीहत दी है। मालूम हो कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक दिन पहले कोलकाता आकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने राज्य में आने का न्योता दिया है, जिन्होंने ममता ने स्वीकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुवेंदु ने कहा- 'ऐसी जगहों पर न जाएं, जहां मुस्लिम आबादी है। अगर आप जम्मू-कश्मीर जाना चाहते हैं तो सिर्फ जम्मू जाएं। मुस्लिम-बहुल पर्यटन इलाकों में जाने से परहेज करें। पहलगाम में पर्यटकों की उनके धर्म के आधार पर पहचान करके हत्या की गई। मैं बंगालियों से कहूंगा कि मुस्लिम-बहुल स्थानों पर न जाएं। आपका जीवन आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।'

    TMC ने की बयान की आलोचना

    सुवेंदु ने आगे कहा-'हिमाचल प्रदेश में जाइए। वहां देवभूमि है। उत्तराखंड व ओडिशा का भ्रमण कीजिए।' तृणमूल कांग्रेस ने सुवेंदु के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक व सोची-समझी चाल के तहत सांप्रदायिकता को भड़काने वाला बताया है।

    बंगाल की महिला व बाल विकास मंत्री और तृणमूल की वरिष्ठ नेत्री डा शशि पांजा ने कहा कि विपक्ष के नेता आतंकी की तरह बातें कर रहे हैं। आतंकी जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को पंगु करना चाहते थे, जो वहां का मेरुदंड है। तृणमूल ने प्रश्न किया कि क्या प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री व विदेश मंत्री इस बयान का समर्थन करते हैं?

    यह भी पढ़ें- 'मोदी-दीदी सेटिंग' के आरोप पर BJP बोली- 2026 में ओडिशा फॉर्मूला से देंगे जवाब; क्‍या है पुरी प्रसादी-मुलाकात स्‍ट्रेटजी?