बंगाल में ढाई सौ करोड़ का जीएसटी घोटाला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार; ऐसे हुआ पर्दाफाश
सिलीगुड़ी में केन्द्रीय जीएसटी विभाग ने 250 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) घोटाले का भंडाफोड़ किया है। इस घोटाले में लोगों को बैंक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। केंद्रीय जीएसटी विभाग ने बंगाल के सिलीगुड़ी में 250 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस घोटाले में लोगों को बैंक से कर्ज दिलाने का झांसा देकर फर्जी बिलों के जरिए सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये की लूट करने का आरोप है।
सीजीएसटी की एंटी-इवेजन टीम ने इस मामले में मुख्य आरोपित, हैदराबाद निवासी बोदो राजकुमार को गिरफ्तार किया है। सोमवार को सिलीगुड़ी एसीजेएम कोर्ट में पेश किए गए आरोपित की जमानत याचिका खारिज कर दी गई और उसे 5 मई तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कर्ज दिलाने का झांसा देकर कागजों का दुरुपयोग
सीजीएसटी विभाग के अनुसार, बोदो राजकुमार रायल जनरल कान्ट्रैक्टर प्राइवेट लिमिटेड का प्रबंधक है। आरोप है कि उसने गिरोहबंद होकर बैंक से कर्ज लेने की इच्छा रखने वाले लोगों को निशाना बनाया। कर्ज दिलाने का झांसा देकर उनके निजी और वित्तीय दस्तावेजों का दुरुपयोग किया।
फर्जी आधार पर हासिल किए जीएसटी नंबर
इन दस्तावेजों के आधार पर फर्जी व्यापारिक संस्थाओं के नाम पर ट्रेड लाइसेंस और जीएसटी नंबर हासिल किए गए। इसके बाद, मकान निर्माण सामग्री जैसे राड, सीमेंट और ईंट की खरीद-बिक्री के बिना ही सरकारी पोर्टल पर फर्जी ई-वे बिल जेनरेट किए गए। इन फर्जी बिलों के सहारे जीएसटी में इनपुट टैक्स क्रेडिट फाइल कर सरकारी खजाने से 250 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।